Bigg Boss 19: 'पिता करते थे बुरी तरह पिटाई', कुनिका सदानंद से हुए झगड़े में फूट-फूटकर रोईं तान्या मित्तल, बोलीं- 'मैं मरना चाहती थी'
'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला रहा, जब कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपने दर्दनाक बचपन की कहानी शेयर की. नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या और कुनिका सादानंद के बीच तीखी बहस हो गई. कुनिका ने तान्या की मां को लेकर कई बातें कह डाली. जिससे तान्या गुस्से में आगबबूला हो गईं.
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला रहा, जब कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपने दर्दनाक बचपन की कहानी शेयर की. नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या और कुनिका सादानंद के बीच तीखी बहस हो गई. कुनिका ने तान्या की मां को लेकर कई बातें कह डाली. जिससे तान्या गुस्से में आगबबूला हो गईं. टास्क खत्म होने के बाद तान्या फूट-फूटकर रो पड़ीं और अपने अतीत के काले पन्नों को खोला.
रोते हुए तान्या ने बताया, 'मेरे पापा मुझे और मेरी मां को मारते थे. मां ने मुझे हमेशा बचाया. मैंने बहुत मुश्किल से अपना बिजनेस शुरू किया. मुझे साड़ी पहनने या घर से बाहर निकलने तक की इजाजत लेनी पड़ती थी.' तान्या ने आगे कहा, '19 साल की उम्र में मेरी जबरन शादी करवाने की कोशिश हुई थी. उस वक्त मैं मरना चाहती थी.' उनकी ये बातें सुनकर हाउसमेट्स भी इमोशनल हो गए. गौरव खन्ना, अमाल मलिक, जेशान क्वाद्री और प्रणीत मोरे ने तान्या का साथ दिया और कुनिका की बातों को गलत ठहराया.
बता दें कि तान्या मित्तल सिर्फ एक रियलिटी शो कंटेस्टेंट नहीं हैं. वो एक इन्फ्लुएंसर, पॉडकास्टर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 29 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वो अपनी लाइफस्टाइल ब्रांड 'हैंडमेड विद लव बाय तान्या' को प्रमोट करती हैं. इस ब्रांड के तहत वो हैंडबैग्स, हथकड़ी और साड़ियां बेचती हैं. तान्या ने इस साल महाकुंभ 2025 के दौरान भी सुर्खियां बटोरी थीं. मकर संक्रांति के दिन एक भगदड़ में उन्होंने पीड़ितों को पानी और सहायता देकर उनकी मदद की थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.
कुनिका सदानंद से हुए झगड़े में फूट-फूटकर रोईं तान्या मित्तल
तान्या की इस कहानी ने दर्शकों का दिल छू लिया. उनकी हिम्मत और संघर्ष की कहानी ने उन्हें और भी खास बना दिया. बिग बॉस के घर में उनकी ये ईमानदारी और हौसला देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां उनकी जिंदगी और दावों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं. तान्या की इस खुलासे ने न सिर्फ हाउसमेट्स, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी झकझोर दिया.
और पढ़ें
- 'हमने सोचा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध सिर्फ 10 दिन चलेगा', आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर को लेकर किया नया खुलासा
- Kajal Agrawal News: क्या एक्सीडेंट के बाद काजल अग्रवाल की हुई मौत? न्यूज हुई वायरल तो सिंघम एक्ट्रेस ने खुद तोड़ी चुप्पी
- Nepal Protest: 'सभी पक्ष संयम बरते', नेपाल हिंसा पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया आई सामने, भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी