menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में किसे देख भावुक हुईं कुणिका सदानंद? सलमान खान भी नहीं रोक पाए आंसू

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में एक इमोशनल मोमेंट देखने को मिला है. कुणिका सदानंद को उनके बेटे अयान लाल का सरप्राइज विजिट मिला. मां-बेटे की जोड़ी को एक दूसरे को देख भावुक होते देखा गया. इस पल ने दर्शकों का दिल छू लिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 19: बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड इस बार बेहद खास रहा था. शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों से उनकी गलतियों और खेल पर सवाल-जवाब किया है, वहीं दर्शकों को इमोशनल पल भी देखने को मिला है. एक्ट्रेस कुणिका सदानंद को उनके बेटे अयान लाल का सरप्राइज विजिट मिला, जिसे देखकर वह खुद को रोक नहीं पाईं और भावुक हो गईं.

शनिवार 6 सितंबर के एपिसोड में अयान लाल बिग बॉस 19 के मंच पर नजर आते हैं. जैसे ही सलमान खान अयान का स्वागत करते हैं, कुणिका यह देखकर हैरान रह जाती हैं. अयान भी अपनी मां को देखकर भावुक हो गए और रोते हुए उन्होंने अपने दिल की बात कही.

बेटे को देख भावुक हुईं कुणिका सदानंद 

अयान ने कहा, 'मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मम्मा. तुम कमाल कर रही हो—पूरा हिंदुस्तान तुम्हें देख रहा है. मैं इस दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं. अब अपने लिए जियो, मम्मा.' इस भावुक लम्हे को सुनकर कुणिका की आंखें भर आईं और उन्होंने कहा – 'तुम कमाल कर रहे हो, मैं सबसे खुशकिस्मत हूं.'

बता दें कि कुणिका सदानंद दो बेटों की मां हैं – अयान लाल और अरिहंत. दोनों ही अपनी मां से बेहद करीब हैं. शो में अयान का सरप्राइज अपीयरेंस कुणिका के लिए बड़ी ताकत बनकर आया है.

अयान ने फादर्स डे पर मां को दी किया विश

यह पहली बार नहीं है जब अयान ने अपनी मां के लिए इतना प्यार जताया हो. इस साल जून में फादर्स डे के मौके पर अयान ने अपनी मां को समर्पित एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, 'उन्होंने यह सब अकेले कैसे किया? अपनी पूरी ज़िंदगी को एक तरफ रखकर यह कहना कि, 'ठीक है, मैं यह करूंगी. चाहे यह कितना भी मुश्किल हो, लोग इसे जितना भी न समझें, मैं यह करूंगी. यही वजह है कि प्यार के मामले में मेरे मानक इतने ऊँचे हैं. बचपन से ही मुझे यही एक तरीका पता है. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. शुक्रिया माँ, मुझे वो बनाने के लिए जो मैं हूं.'

काम की बात करें तो, अयान लाल ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर में अंजिनी धवन के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाकर अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब बिग बॉस 19 के मंच पर उनका यह इमोशनल सरप्राइज न केवल कुणिका के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी यादगार बन गया.