Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में अक्षय-अरशद की जगह ये फिल्ममेकर लगाएंगी घरवालों को फटकार, 2 कंटेस्टेंट को दिखाएंगी बाहर का रास्ता
'बिग बॉस 19' का तड़का लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान, अक्षय कुमार या अरशद वारसी की जगह एक मशहूर फिल्ममेकर घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगी. खबरों के मुताबिक यह फिल्ममेकर न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के व्यवहार पर सवाल उठाएंगी, बल्कि एक को घर से बाहर का रास्ता भी दिखाएंगी.
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का तड़का लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान, अक्षय कुमार या अरशद वारसी की जगह एक मशहूर फिल्ममेकर घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगी. खबरों के मुताबिक यह फिल्ममेकर न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के व्यवहार पर सवाल उठाएंगी, बल्कि एक को घर से बाहर का रास्ता भी दिखाएंगी. शो का यह एपिसोड 13 और 14 सितंबर को प्रसारित होगा, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज पैकेज साबित होगा.
बिग बॉस 19, जिसे 'घरवालों की सरकार' के नाम से जाना जा रहा है, 24 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था. सलमान खान होस्ट हैं, लेकिन इस हफ्ते वे अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख में व्यस्त हैं. इसलिए वीकेंड के वार में अक्षय कुमार और अरशद वारसी गेस्ट होस्ट बनने वाले थे. अरशद ने 2006 में बिग बॉस सीजन 1 को होस्ट किया था, तो उनकी वापसी नॉस्टैल्जिया लाएगी. लेकिन अब ट्विस्ट यह है कि एक फिल्ममेकर को स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया है. रिपोर्ट्स कह रही हैं कि यह फराह खान हो सकती हैं, जो पहले भी शो में आ चुकी हैं और अपनी स्ट्रेटफॉरवर्ड स्टाइल से घरवालों को हिलाती रही हैं. फराह घरवालों की लड़ाइयों, गॉसिप और गलतियां पर खुलकर बात करेंगी, जिससे एपिसोड में धमाल मचने वाला है.
इसके अलावा बिग बॉस 19 में डबल इविक्शन का धमाका हो चुका है. वीक 3 के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को जोड़ियों में 19 मिनट गिनने थे. लेकिन अवेज दारबार-नगमा मिर्जाकर और मृदुल तिवारी-नतालिया जानोसेक की जोड़ियां फेल हो गईं. डिसक्वालिफिकेशन के कारण ये चारों नॉमिनेट हो गए. वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार अवेज और नगमा को सबसे कम वोट मिले, जबकि मृदुल के फैंस ने उनका साथ दिया. नतीजा नगमा मिर्जाकर और नतालिया जानोसेक घर से बेघर हो गईं. कुल चार नॉमिनेटेड थे, लेकिन डबल इविक्शन ने घर में कोहराम मचा दिया. इससे पहले वीक 2 में कोई इविक्शन नहीं हुआ था, जिससे सस्पेंस बढ़ गया था. अब घर में बसीर अली कैप्टन बने हैं और शेहबाज बदेशा वाइल्डकार्ड के रूप में एंटर हो चुके हैं.
फिल्ममेकर लगाएंगी सलमान खान के शो में तड़का
शो में कंटेस्टेंट्स जैसे गौरव खन्ना, अवेज दरबार, नगमा मिर्जाकर, अमाल मलिक, आश्नूर कौर, जैनिशा कादरी, तन्या मित्तल, कुणिका सदानंद और मृदुल तिवारी हैं. कुनिका ने अपनी जिंदगी के स्ट्रगल शेयर किए, जिससे सलमान इमोशनल हो गए. घर में झगड़े, दोस्ती और स्ट्रैटेजी का खेल चल रहा है. मुन्नवर फारूकी और शहनाज गिल जैसे गेस्ट्स भी आ चुके हैं, जो रोस्टिंग और सपोर्ट लेकर आए.
और पढ़ें
- Aabeer Gulaal Release In India: भारत में रिलीज होगी पाक एक्टर फवाद खान की अबीर गुलाल? पहलगाम हमले के बाद लगी थी रोक
- Hansika Motwani News: मुसीबत में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी? भाभी ने लगाया क्रूरता का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
- The Ba***ds of Bollywood Song: शाहरुख खान ने दिलजीत दोसांझ को दी 'प्यार भरी झप्पी', 'तेनु की पता' का बीटीएस वीडियो वायरल