मीडिया के किस सवाल पर आग बबूला हुए गौरव खन्न? देखें बिग बॉस का नया प्रोमो
बिग बॉस 19 के मीडिया राउंड में एक रिपोर्टर के शेर की खाल में लोमड़ी कहे जाने पर गौरव खन्ना भड़क उठे. प्रोमो में मीडिया ने टॉप छह कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे, जिससे माहौल गरम हो गया.
बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है और इसी बीच शो में एंट्री हुई मीडिया राउंड की. इस राउंड के दौरान रिपोर्टर्स ने टॉप छह कंटेस्टेंट्स से मुश्किल सवाल पूछे, जिनका जवाब देना कई घरवालों के लिए चुनौती बन गया. लेकिन पूरे प्रोमो का सबसे हाईलाइटेड मोमेंट वह रहा जब गौरव खन्ना को एक रिपोर्टर की टिप्पणी ने नाराज कर दिया.
रिलीज किए गए प्रोमो में देखा गया कि मीडिया ने पहले फरहाना भट्ट से पूछा कि क्या वह हमेशा इतनी बदतमीज रहती हैं या फिर घर की वजह से उनका व्यवहार बदल गया है. इस पर फरहाना ने साफ कहा कि यह उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा है. इसके बाद मीडिया ने अमाल मलिक को चेतावनी भरे अंदाज में टोका कि वह घरवालों को धमकाने की आदत छोड़ें.
मीडिया पर भड़कें गौरव खन्ना
प्रोमो के आखिर में माहौल गरम तब हुआ जब एक रिपोर्टर ने गौरव खन्ना पर तंज कसते हुए कहा, 'आप ऐसी लोमड़ी हैं जो शेर के खाल में हैं.' यह सुनते ही गौरव का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने तीखे अंदाज में जवाब दिया कि बिग बॉस जैसे शो में बिना गाली-गलौज के भी कोई जीत सकता है. गौरव ने कहा कि गेम साफ तरीके से खेलकर भी विनर बना जा सकता है. उनके इस जवाब ने दर्शकों और मीडिया दोनों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
गौरव खन्ना बने पहले फाइनलिस्ट
गौरव ने पिछले दिनों टिकट टू फिनाले टास्क जीता था और इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं. उनके अलावा अभी पांच और कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में हैं
- अमाल मलिक
- मालती चाहर
- फरहाना भट्ट
- तान्या मित्तल
- प्रणित मोरे
इनमें से कोई एक 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 की ट्रॉफी उठाएगा.
आखिरी वीकेंड का वार
फिनाले से पहले शो में बड़ा ट्विस्ट आया. अशनूर कौर को टास्क के दौरान तान्या को मारने के चलते घर से बाहर कर दिया गया. इसके बाद कम वोट मिलने की वजह से शहबाज़ बदेशा भी एविक्ट हो गए. शहबाज़ के जाने पर अमाल मलिक भावुक हो उठे.
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को प्रसारित होगा. दर्शक शो को JioHotstar पर रात 9 बजे और Colors TV पर रात 10 बजकर 30 मिनट पर देख सकते हैं. मीडिया राउंड के इस प्रोमो ने फिनाले से पहले शो में नया जोश और ड्रामा भर दिया है. अब देखना यह होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट दबाव झेलते हुए विनर बनकर बाहर आता है.