'बिग बॉस 19' की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल मुंबई में फैंस से मिलीं, गेटवे ऑफ इंडिया पर उमड़ा जनसैलाब, देखें वायरल वीडियो

'बिग बॉस 19' की चर्चा जोरों पर है. शो खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी कड़ी में स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल हाल ही में मुंबई पहुंचीं और फैंस का ढेर सारा प्यार लूटा.

x
Antima Pal

मुंबई: मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों बिग बॉस 19 की चर्चा जोरों पर है. शो खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी कड़ी में स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल हाल ही में मुंबई पहुंचीं और फैंस का ढेर सारा प्यार लूटा. वे अपनी छठी एडवरटाइजमेंट फिल्म की शूटिंग के लिए शहर आई थीं, लेकिन गेटवे ऑफ इंडिया पर उनका असली जलवा देखने को मिला.

तान्या मित्तल बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद लगातार पॉपुलैरिटी की नई ऊंचाइयां छू रही हैं. शो में उनकी बोल्ड पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंट स्टाइल और स्पिरिचुअल बातें लोगों को काफी पसंद आईं. फिनाले में वे टॉप फाइनलिस्ट्स में शामिल थीं और चौथे स्थान पर रहीं. अब बाहर आकर वे ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं और फैंस से सीधे जुड़ रही हैं. मुंबई विजिट के दौरान तान्या गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचीं, जहां फैंस की भीड़ उन्हें देखकर पागल हो गई. लोग सेल्फी लेने, ऑटोग्राफ मांगने और प्यार जताने के लिए उनके इर्द-गिर्द जमा हो गए. खासकर बच्चे और महिलाएं उन्हें घेरकर खड़ी हो गईं.

'बिग बॉस 19' की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल मुंबई में फैंस से मिलीं

तान्या ने सबके साथ फोटो खिंचवाई और महिलाओं को गिफ्ट हैम्पर्स भी बांटे. वे गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, साथ में सफेद ग्लव्स पहने हुए थीं. लग रहा था कि वे किसी बॉडी लोशन ब्रांड की एड शूट कर रही हैं. एएनआई ने इस मौके का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तान्या फैंस के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. तान्या ने खुद भी इंस्टाग्राम पर क्लिप्स पोस्ट कीं. एक वीडियो में वे यॉट पर शूटिंग करती दिखीं और कैप्शन लिखा, 'आज अपनी छठी एड फिल्म शूट कर रही हूं, इन बॉडी लोशन्स की साल भर की सप्लाई कौन चाहता है?'

दूसरे वीडियो में फैंस के साथ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'जय श्री राम, मुंबई! आप सबने जो प्यार दिया है, उसके लिए दिल से आभारी हूं। धन्यवाद!' फैंस का यह प्यार देखकर तान्या काफी खुश नजर आईं. शो के दौरान कई विवादों में घिरीं तान्या अब बाहर आकर अपनी पॉजिटिव इमेज बना रही हैं. हाल ही में वे वृंदावन भी गईं थीं, जहां प्रेमानंद महाराज जी से आशीर्वाद लिया. उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे हैं कि तान्या असली क्वीन हैं और उनका ग्रेस अनोखा है.