menu-icon
India Daily

क्या सच में तान्या मित्तल के पास हैं 150 से ज्यादा बॉडीगार्ड? बिग बॉस 19 फाइनलिस्ट ने करवाया ट्रोलर्स का मुंह बंद

बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल ने घर में दिए गए 150 बॉडीगार्ड वाले बयान पर पहली बार खुलकर सफाई दी है. उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कभी भी इतनी बड़ी सिक्योरिटी टीम होने का दावा नहीं किया था और उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया.

babli
Edited By: Babli Rautela
क्या सच में तान्या मित्तल के पास हैं 150 से ज्यादा बॉडीगार्ड? बिग बॉस 19 फाइनलिस्ट ने करवाया ट्रोलर्स का मुंह बंद
Courtesy: Social Media

मुंबई: बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल शो के दौरान अपने बेबाक और बोल्ड बयानों की वजह से खूब सुर्खियों में रहीं हैं. घर के अंदर उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं, जिन पर दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने जमकर चर्चा की थी. इन्हीं में से एक बयान था, जिसमें यह कहा जाने लगा कि तान्या के पास 150 से ज्यादा बॉडीगार्ड हैं. यह दावा इतना वायरल हुआ कि शो खत्म होने के बाद भी लोगों के बीच इसको लेकर सवाल बने रहे.

बिग बॉस का सफर खत्म करने के बाद तान्या मित्तल अपने घर ग्वालियर लौट आई हैं. हाल ही में उन्होंने न्यूज पिंच नाम के एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी फैक्ट्री का टूर करवाया और साथ ही इस विवादित बयान पर भी खुलकर बात की. तान्या ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं. उनके मुताबिक, ऐसा कोई भी वीडियो या क्लिप मौजूद नहीं है जिसमें वह यह दावा करती नजर आएं.

कैसे फैली 150 बॉडीगार्ड वाली बात?

तान्या ने बताया कि शो के दौरान उनकी बात को गलत तरीके से समझा गया और फिर उसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया. उन्होंने कहा कि वह दरअसल अपने स्टाफ मेंबर्स की संख्या की बात कर रही थीं, न कि बॉडीगार्ड्स की. तान्या के मुताबिक, घर में मौजूद कंटेस्टेंट ज़ीशान कादरी इस बात पर मजाक कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि उनके पास 150 से ज्यादा स्टाफ मेंबर हैं, जिसे बाद में बॉडीगार्ड के रूप में प्रचारित कर दिया गया.

क्या सच में तान्या के पास है सिक्योरिटी

इस सवाल पर तान्या ने साफ किया कि उनके पास पर्सनल सिक्योरिटी जरूर है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्हें कई सालों से सुरक्षा मिल रही है, लेकिन उन्होंने कभी इसकी संख्या सार्वजनिक नहीं की. उनका कहना था कि सिक्योरिटी होना और 150 बॉडीगार्ड होने का दावा करना, दोनों में जमीन आसमान का फर्क है.

इंटरव्यू के दौरान तान्या मित्तल ने अपने बिजनेस को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके पास एक टेक्सटाइल फैक्ट्री, एक फार्मा फैक्ट्री और एक गिफ्ट फैक्ट्री है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह सब कुछ सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखा सकतीं. फैक्ट्री टूर देने का मकसद सिर्फ यह साबित करना था कि उन पर लगाए गए झूठ के आरोप बेबुनियाद हैं.