Bigg Boss 19 Diwali Celebration: 'बिग बॉस 19' में धमाकेदार दिवाली सेलिब्रेशन, 'थामा' की कास्ट ने बिखेरा जलवा, घरवालों ने लगाया डांस का तड़का
Bigg Boss 19 Diwali Celebration: 'बिग बॉस 19' का धमाल इस बार दिवाली की रौनक के साथ और भी रंगीन हो गया. सलमान खान का यह रियलिटी शो हर हफ्ते ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डबल डोज दे रहा है. वीकेंड का वार में सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई, तो अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखी.
Bigg Boss 19 Diwali Celebration: 'बिग बॉस 19' का धमाल इस बार दिवाली की रौनक के साथ और भी रंगीन हो गया. सलमान खान का यह रियलिटी शो हर हफ्ते ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डबल डोज दे रहा है. वीकेंड का वार में सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई, तो अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखी. इस बार घर में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' की कास्ट ने एंट्री मारी और कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर त्योहार का जश्न मनाया. यह सेलिब्रेशन फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा.
प्रोमो में दिखा कि 'थामा' की टीम ने बिग बॉस के घर में धूम मचाई. आयुष्मान और रश्मिका ने अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए घरवालों के साथ खूब मस्ती की. कंटेस्टेंट्स ने इन स्टार्स को इंप्रेस करने के लिए अपने टैलेंट का जलवा दिखाया. कोई गाना गाता नजर आया, तो कोई डांस मूव्स से सबका दिल जीत रहा था. आयुष्मान की तारीफों ने घरवालों का हौसला बढ़ाया, जबकि रश्मिका की स्माइल और एनर्जी ने माहौल को और मजेदार बना दिया.
प्रोमो में सलमान भी मेहमानों के साथ मस्ती करते दिखे और उनका सिग्नेचर अंदाज फैंस को हंसाने में कामयाब रहा. 'थामा' एक थ्रिलर ड्रामा है, जो 20 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में आयुष्मान एक बार फिर अनोखे किरदार में हैं और रश्मिका की फ्रेश केमिस्ट्री दर्शकों को थिएटर्स तक खींच रही है. बिग बॉस के मंच पर इस फिल्म का प्रमोशन घरवालों के लिए भी खास रहा. कुछ कंटेस्टेंट्स ने आयुष्मान के गाने गाए, तो कुछ ने रश्मिका के साथ डांस में कदम मिलाए. प्रोमो में एक कंटेस्टेंट का रैप परफॉर्मेंस हाइलाइट रहा, जिसे आयुष्मान ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
घर में रंग-बिरंगी लाइट्स और मिठाइयों के साथ उत्सव का माहौल
'बिग बॉस 19' इस बार टाइम-ट्रैवल थीम के साथ आया है और हर एपिसोड में नए ट्विस्ट्स आ रहे हैं. सलमान की होस्टिंग, कंटेस्टेंट्स की नोक-झोक और सेलिब्रिटी गेस्ट्स शो को टॉप टीआरपी पर बनाए हुए हैं. इस दिवाली घर में रंग-बिरंगी लाइट्स और मिठाइयों के साथ उत्सव का माहौल था. फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रोमो की तारीफ की और लिखा, 'यह एपिसोड ब्लॉकबस्टर होने वाला है!' कुछ ने आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी को 'थामा' के लिए बेस्ट विशेज दीं. यह सेलिब्रेशन न सिर्फ घरवालों के लिए, बल्कि फैंस के लिए भी खास रहा. बिग बॉस का यह सीजन हर बार की तरह ड्रामा, इमोशन्स और मस्ती से भरपूर है.
और पढ़ें
- Bollywood Films 2025: 'छावा' से 'महावतार नरसिंह' तक, बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया धमाल, ये है 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में
- MTV India: 'हम कहीं नहीं जा रहे...', एमटीवी इंडिया नहीं हो रहा बंद, चैनल ने फेक न्यूज पर शेयर किया वीडियो
- Parineeti Chopra Delivery: अस्पताल में भर्ती हुईं परिणीति चोपड़ा, किसी भी वक्त बन सकती है मां, पति राघव चड्ढा भी मौजूद