menu-icon
India Daily

सलमान खान के शो में नया ड्रामा! बिग बॉस के घर में होगी इस कंटेस्टेंट की Ex-Wife की एंट्री?

बिग बॉस 19 में ड्रामा और इमोशंस का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. शो में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की बॉन्डिंग के बीच अब उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल का नाम सुर्खियों में है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अभिषेक बजाज का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया है. उन्होंने अभिषेक को ईमानदार और पारदर्शी इंसान बताया. शो में अशनूर कौर के साथ उनकी केमिस्ट्री भी सभी को खूब पसंद आ रही है. दोनों की दोस्ती ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. लेकिन जन्मदिन के दिन दोनों ने एक-दूसरे से थोड़ी दूरी बना ली, जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए.

एपिसोड में सलमान खान ने मजाकिया लहजे में फरहाना भट्ट और अभिषेक के रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा कि फरहाना को अभिषेक क्यूट लगते हैं. यह सुनते ही अभिषेक शर्मा गए. सोशल मीडिया पर अब फैन्स इस नई बॉन्डिंग पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

अभिषेक बजाज पर एक्स वाइफ ने लगाए आरोप

शो के बाहर, अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने एक इंटरव्यू में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए. उन्होंने कहा कि अभिषेक ने शादी के बाद उन्हें धोखा दिया. आकांक्षा के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के बाद उनका रिश्ता और बिगड़ गया. उन्होंने बताया कि अभिषेक कई महिलाओं से जुड़े हुए थे और उन्होंने इन बातों को छिपाने की कोशिश की.

आकांक्षा ने कहा कि उन्होंने सच्चाई सामने लाने का फैसला इसलिए किया ताकि दूसरी लड़कियां भी सावधान रहें. उन्होंने साफ किया कि वह बिग बॉस 19 में सिर्फ 'एक्स वाइफ' के टैग से नहीं आना चाहतीं. वह शो में अपनी योग्यता के बल पर आना चाहेंगी.

क्या आकांक्षा की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?

अब सवाल यह है कि क्या आकांक्षा वाकई बिग बॉस 19 में एंट्री लेंगी. हालांकि उन्होंने इससे इंकार किया है, लेकिन फैंस को लगता है कि यह बिग बॉस का नया ट्विस्ट हो सकता है. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स का कहना है कि मेकर्स ऐसा ड्रामा मिस नहीं करेंगे.

अभिषेक बजाज इस वक्त शो के टॉप कंटेस्टेंट्स में गिने जा रहे हैं. हालांकि, उनके खिलाफ चल रही बाहरी खबरें उनके गेम पर असर डाल सकती हैं. उन्होंने माना कि उन्होंने शो के लिए बाहर से पीआर करवाया है. इस बात ने दर्शकों के बीच मिलीजुली प्रतिक्रिया पैदा की है.