menu-icon
India Daily

IIT और NIT के अलावा JEE स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप कॉलेजों की लिस्ट, यहां जानें

जेईई मेन 2026 का पहला सत्र जनवरी में आयोजित होगा. पंजीकरण अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. NIRF 2025 रैंकिंग में शामिल कई शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज भी जेईई मेन स्कोर स्वीकार करते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
List of top colleges that accept JEE scores besides IITs and NITs. (India Daily)
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: जेईई मेन 2026 का पहला सत्र बस आने ही वाला है. जनवरी 2026 में आयोजित होगा और इसके लिए पंजीकरण अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. हालांकि आईआईटी और एनआईटी जेईई उम्मीदवारों के लिए सबसे पसंदीदा संस्थान बने हुए हैं, लेकिन ये एकमात्र विकल्प नहीं हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में शामिल कई अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज उत्कृष्ट शैक्षणिक अवसर और मजबूत करियर पथ प्रदान करते हैं, जो उन्हें इंजीनियरिंग में एक सफल भविष्य बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक योग्य विकल्प बनाते हैं.

यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के अलावा एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग के अनुसार भारत में जेईई मेन स्कोर स्वीकार करने वाले शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची दी गई है.

टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट

  • शिक्षा ओ अनुसंधान - ओडिशा
  • अमृता विश्व विद्यापीठम - तमिलनाडु
  • जामिया मिलिया इस्लामिया- दिल्ली
  • दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय- पंजाब
  • कलासलिंगम अनुसंधान एवं शिक्षा अकादमी- तमिलनाडु
  • कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन यूनिवर्सिटी (केएल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) - आंध्र प्रदेश

शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुमार पश्चिम बंगाल का जादवपुर विश्वविद्यालय WBJEE मुख्य स्कोर को स्वीकार करता है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऊपर बताए गए कॉलेजों में दाखिले के लिए JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया लागू हो सकती है. JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया में ऑनलाइन पंजीकरण, संस्थानों और पाठ्यक्रमों के विकल्प भरना और लॉक करना, और उसके बाद JEE रैंक के आधार पर सीट आवंटन के कई दौर शामिल हैं.

जेईई मेन 2026 की जानकारी 

जेईई मेन 2026 का पहला सत्र 21 जनवरी से 30 जनवरी, 2026 तक आयोजित होने वाला है, जिसके पंजीकरण अक्टूबर 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. दूसरा सत्र 1 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2026 तक होगा और आवेदन विंडो जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में खुलने की संभावना है.

जेईई मेन एग्जाम कौन करवाता है?

जेईई मेन, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा भारत भर में स्नातक इंजीनियरिंग और वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा है. यह जेईई एडवांस्ड के लिए अर्हता प्राप्त करने का प्रवेश द्वार भी है, जो प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश पाने के लिए आवश्यक है.