एविक्शन के बाद अशनूर कौर का पहला रिएक्शन, बिग बॉस 19 से बाहर निकलते ही शेयर की पहली पोस्ट

बिग बॉस 19 से एविक्ट होने के बाद अशनूर कौर ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया जिसमें वह अपने पेट डॉग संग सुकून भरे पल बिताती दिखीं. फैंस और एक्स कंटेस्टेंट्स ने उनके पोस्ट पर भावुक रिएक्शन दिए.

Instagram
Babli Rautela

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला जब एक टास्क के दौरान हुए विवाद के चलते अशनूर कौर को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. शनिवार को टीवी पर उनका एविक्शन टेलीकास्ट हुआ और इसके कुछ ही देर बाद एक्ट्रेस ने अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया. इस फोटो में अशनूर अपने पेट डॉग के साथ वक्त बिताती नजर आती हैं. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'कठिन तूफान के बाद सुकून.'

उनके चेहरे पर दिख रहा सुकून बताता है कि घर से बाहर आने के बाद उन्होंने खुद को समय दिया और अपनी जिंदगी की रफ्तार को दोबारा सामान्य करने की कोशिश की. अशनूर के पोस्ट पर फैंस के साथ साथ बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी तेजी से प्रतिक्रिया दी. घर में उनके करीबी रहे अभिषेक बजाज ने पोस्ट पर कमेंट किया
रब्ब रक्खा. इसी तरह आवेज दरबार और नगमा मिराजकर ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजीं. सोशल मीडिया पर इन कमेंट्स ने उनके सपोर्ट को और मजबूत कर दिया.

आखिर क्यों घर से बेघर हुई अशनूर कौर

मामला टिकट टू फिनाले टास्क का था. तान्या मित्तल अशनूर के कटोरे का पानी गिराने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान अशनूर परेशान हुईं और कंधों पर रखा लकड़ी का तख्ता तान्या की तरफ फेंक दिया. तख्ता तान्या के चेहरे पर लगा हालांकि तान्या ने इस पर कोई बड़ा तमाशा नहीं किया.  

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने इस घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि घर में फिजिकल वायलेंस की कोई जगह नहीं है. आखिर में उन्होंने घोषणा की कि बिग बॉस के नियमों के अनुसार अशनूर को घर छोड़ना होगा. फैंस का मानना है कि यह एविक्शन गलत था क्योंकि अशनूर ने जानबूझकर तख्ता नहीं फेंका था और यह महज टास्क में हुई एक दुर्घटनात्मक हरकत थी.

क्या शहबाज बदेशा भी होंगे घर से बाहर

सोशल मीडिया पर चल रही कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कम वोटों की वजह से शहबाज़ बदेशा को भी घर से बाहर कर दिया गया है. हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

अगर यह सच है तो फिलहाल घर में बचे टॉप छह कंटेस्टेंट हैं

  • गौरव खन्ना
  • प्रणित मोरे
  • तान्या मित्तल
  • फरहाना भट्ट
  • अमाल मलिक
  • मालती चाहर

ये छह प्रतिभागी अब बिग बॉस ट्रॉफी को जीतने के लिए अंतिम रेस में हैं.

फिनाले की उलटी गिनती शुरू

बिग बॉस 19 अब अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. 7 दिसंबर 2025 को यह सीजन अपने विजेता का नाम घोषित कर देगा. जैसे जैसे शो क्लाइमेक्स की ओर बढ़ रहा है घर के अंदर और बाहर दोनों जगह उत्साह बढ़ रहा है.

अशनूर का एविक्शन भले ही फैंस को दुखी कर गया हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एनर्जी और पॉजिटिविटी यह बता रही है कि वह इस यात्रा का हिस्सा बनकर खुश हैं और अब अपने अगले कदम की तैयारी भी कर रही हैं.