Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का ताजा एपिसोड ड्रामा और विवाद से भरा रहा. शो के कप्तानी टास्क के दौरान अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच गर्मागर्म बहस छिड़ गई. यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब फरहाना ने टास्क में बढ़त हासिल करने के लिए नीलम गिरी के माता-पिता का भेजा गया एक पत्र फाड़ दिया. इस हरकत ने घरवालों को भड़का दिया, खासकर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक को.
गुस्से में आकर अमाल ने फरहाना की प्लेट से खाना छीन लिया, उसे फेंक दिया और लिविंग एरिया में प्लेट तक तोड़ दी. माहौल अचानक इतना बिगड़ गया कि घर में अफरा-तफरी मच गई. तभी फरहाना ने अमाल को 'बी-ग्रेड इंसान' कहा, जिस पर अमाल ने गुस्से में उनकी मां से जुड़ी अभद्र टिप्पणी कर दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शो के नए प्रोमो में अमाल मलिक फरहाना से माफी मांगते हुए दिखाई दिए. प्रोमो में अमाल कहते हैं, 'मैंने तुम्हें उस वाली बात के बारे में जो भी बताया है, उसके लिए मुझे माफ करना, मेरा वो मतलब नहीं था. बाकी तेरे लिए एक्सेप्ट करना है तो कर, करना नहीं है तो मत कर. मुझे उस बयान के लिए माफ करना.' यह क्लिप सामने आते ही इंटरनेट पर छा गई. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि यह माफी 'बहुत देर से और दबाव में दी गई है.'
wtff amaal; “tu aur teri maa b grade hai farrhana, tu jabh jabh khana khaegi me phenkunga” nepo ch**** teri aukat kya hai? and no one stopped him. #farrhanabhatt • #bahana • #biggboss19
— shawty (@19hajjar) October 16, 2025
pic.twitter.com/DTtJu6fUsD
एपिसोड के बाद फरहाना की टीम ने सोशल मीडिया पर एक कड़ा बयान जारी किया, जिसमें अमाल के व्यवहार की तीखी आलोचना की गई. बयान में लिखा था , 'अमाल, जो आत्मविश्वास तुम घर के पुरुषों के सामने नहीं दिखा सकते, वो किसी न किसी तरह महिलाओं के सामने ही आता है. तुम सच में कितने मर्द हो? किसी की प्लेट से खाना फेंकना ड्रामा नहीं, बल्कि सरासर अनादर है. चाहे लड़ाई कितनी भी जोरदार क्यों न हो, इस तरह का व्यवहार घटिया, शर्मनाक और पूरी तरह अस्वीकार्य है.'
Bigg Boss 19 PROMO
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) October 16, 2025
Amaal Mallik Ne Sorry Bola Farhana Ko & Pranit Ne Kya Farhana Ko Roast pic.twitter.com/55fc8xcU8E
टीम ने आगे लिखा, 'आपने न सिर्फ एक सीमा पार की, बल्कि उसे मिटा भी दिया. फरहाना के माता-पिता, खासकर उनकी मां पर टिप्पणी करना बेहद घटिया था. उन्हें सचमुच बहुत दुख हुआ होगा. कल्पना कीजिए कि आप जिसे कभी अपना दोस्त कहते थे, उससे ऐसी बातें सुनकर. जैसा कि फरहाना ने कहा, ‘इसीलिए मैं रोई थी. मैं तो चाहती भी नहीं कि मेरी मां फैमिली वीक के दौरान आकर ऐसे लोगों को देखें.’
Amaal, the confidence you can’t show in front of the men in the house somehow only comes out when it’s the women. How much of a man are you, really?
— Farrhana Bhatt (@Farrhana_bhatt) October 16, 2025
Throwing food from someone’s plate isn’t drama it’s pure disrespect. No matter how intense the fight, that kind of behavior is… https://t.co/G3U0pIcwX4
विवाद के बढ़ने के बाद, अमाल की टीम ने भी जवाबी बयान जारी किया और फरहाना पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'हमने पहले भी फरहाना और अमाल की दोस्ती को हमेशा महत्व दिया है. लेकिन फरहाना ने खुद अपने दोस्तों के पीछे से बातें कीं और नीलम के परिवार का पत्र फाड़ दिया. सभी ने सीमाएं पार की हैं, ऐसा न सोचें कि सिर्फ एक ही इंसान गलत हुआ है. ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती.'
We've always valued Farhana and Amaal's friendship in the past. But, Farhana herself spoke behind her own friends, disrespected Amaal over a simple thing and even tore Neelam’s family letter just to get back. Everyone has crossed lines...let’s not act like only one person went… https://t.co/Hg1cpbov7Z
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) October 16, 2025
उन्होंने आगे जोड़ा, 'और ‘आत्मविश्वास’ वाली बात की बात करें तो हम सभी ने देखा है कि अमाल के सबसे बड़े झगड़े पुरुषों के साथ हुए हैं. हम तब भी उसके साथ खड़े हुए थे जब उनमें से एक ‘पुरुष’ ने उसके खिलाफ काम किया था. चलिए, इस बारे में बात ही नहीं करते.'