menu-icon
India Daily

Akshay Kumar AI Video: बॉम्बे हाईकोर्ट ने अक्षय कुमार के पक्ष में लिया बड़ा फैसला, AI वीडियो हटाने का दिया आदेश

Akshay Kumar AI Video: अक्षय कुमार के महर्षि वाल्मीकि का AI-जनित वीडियो वायरल होने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर के पक्ष में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने वीडियो को हटाने का आदेश देते हुए इसे 'बेहद चिंताजनक' बताया और एआई-जनित सामग्री के खतरों पर चेतावनी दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Akshay Kumar AI Video
Courtesy: X

Akshay Kumar AI Video: सितंबर 2025 में सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक AI-जनित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में दिखाया गया था. इस वीडियो को लेकर एक्टर ने तुरंत बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गुरुवार को न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर ने अक्षय कुमार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए वीडियो को तुरंत सार्वजनिक डोमेन से हटाने का आदेश दिया. न्यायालय ने इसे 'वास्तव में चिंताजनक' बताते हुए कहा कि इस प्रकार की सामग्री न केवल एक्टर के व्यक्तिगत और सार्वजनिक अधिकारों का उल्लंघन करती है, बल्कि समाज और सार्वजनिक व्यवस्था पर भी गंभीर प्रभाव डाल सकती है.

न्यायमूर्ति डॉक्टर ने अपने आदेश में कहा, 'ऐसी सामग्री को न केवल एक्टर के हित में, बल्कि व्यापक जनहित में भी, तुरंत सार्वजनिक डोमेन से हटा दिया जाना चाहिए. इनमें से कई मामलों में चिंताजनक बात यह है कि AI का उपयोग करके बनाई जा रही डीपफेक तस्वीरें और वीडियो वास्तविक प्रकृति के हैं.'

एआई-जनित सामग्री का गंभीर खतरा

न्यायमूर्ति ने आगे चेतावनी दी कि AI-जनित वीडियो और तस्वीरें इतनी भ्रामक होती हैं कि यह पहचान पाना लगभग असंभव हो जाता है कि वे असली हैं या नहीं. उन्होंने कहा, 'तस्वीरों और वीडियो, दोनों के संदर्भ में, मॉर्फिंग इतनी जटिल और भ्रामक है कि यह पहचानना लगभग असंभव है कि ये वादी (अक्षय) की असली तस्वीरें या वीडियो नहीं हैं.'

उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह की सामग्री केवल एक्टर के व्यक्तित्व और नैतिक अधिकारों पर प्रभाव नहीं डालती, बल्कि उनके परिवार की सुरक्षा और कल्याण के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर सकती है.

अक्षय कुमार का रिएक्शन

23 सितंबर को, अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया था कि ये सभी AI-जनित वीडियो फर्जी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'हाल ही में मुझे एक फिल्म के ट्रेलर के कुछ AI-जनरेटेड वीडियो मिले हैं, जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में दिखाया गया है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे सभी वीडियो फर्जी हैं और AI का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं. इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ न्यूज चैनल बिना यह जांचे कि ये असली हैं या फर्जी, इन्हें 'खबर' मान लेते हैं.'

अक्षय ने मीडिया से अपील की कि वे ऐसे वीडियो की रिपोर्टिंग केवल सत्यापन के बाद ही करें. उन्होंने कहा, 'आज के समय में, जब हेरफेर करने वाले AI के जरिए भ्रामक सामग्री तेजी से तैयार की जा रही है, मैं मीडिया संस्थानों से अनुरोध करता हूं कि वे जानकारी की पुष्टि करने के बाद ही उसे रिपोर्ट करें.'