Karanveer Mehra Interview: बिग बॉस 18 का 105 दिन लंबा सफर अब खत्म हो चुका है और अब सलमान खान के शो का विजेता सामने आ चुका है. करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीती, उन्होंने विवियन डीसेना को हराया. बिग बॉस के तीन महीने के सफर में करणवीर मेहरा कई बार शो के निशाने पर रहे. न केवल बिग बॉस ने, बल्कि शो के होस्ट सलमान खान ने भी करणवीर मेहरा की टूटी शादी का मजाक उड़ाया.
करणवीर ने टीवी9 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि "मैं बहुत जिद्दी आदमी हूं, मुझे इन चीजों की परवाह नहीं है." उन्होंने बताया कि उन्हें शुरू से ही यकीन था कि वह यह शो जीत सकते हैं और उन्होंने यह बात अपने मैनेजर से भी कही थी. जहां तक लोगों की तानों की बात है, तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि "शरीर के साइज या उम्र को लेकर जो बातें की जाती हैं, मैं इतना हैंडसम हूं कि ये बातें मुझ पर असर नहीं डालती. मैंने शो किया, उसे जिया और मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे प्यार दिया."
इस सवाल पर करणवीर ने जवाब दिया कि यह दोनों का शो है. यहां आपको अपनी पर्सनैलिटी दिखानी होती है और पॉपुलैरिटी भी आपको आगे बढ़ने में मदद करती है. उन्होंने कहा कि इस शो में उन्होंने दोनों को दिखाया और अब उन्हें लगता है कि वह लोगों में लोकप्रिय हो गए हैं, और उनकी पर्सनैलिटी पहले से ही अच्छी थी.
करणवीर मेहरा ने इससे पहले रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी अपनी किस्मत आजमाई थी और सीजन 14 की ट्रॉफी जीती थी. इस शो के ग्रैंड फिनाले में उन्होंने गश्मीर महाजनी जैसे मजबूत खिलाड़ी को हराया था. करणवीर के लिए यह जीत खास है, क्योंकि आज उनके पिता का जन्मदिन है और उन्होंने अपनी यह जीत अपने पिता को डेडिकेट की.