menu-icon
India Daily

Fateh Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन फतेह की कमाई में आई तेजी, सोनू सूद की फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

इन दिनों सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' काफी चर्चा में चल रही है. इस फिल्म को सिनमाघरों में लगे हुए पांच दिए हो गए है. रिलीज के बाद से ही फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थी. हालांकि अब पांचवें दिन फिल्म ने कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ ली है.

antima
Edited By: Antima Pal
Fateh Box Office Collection Day 5:
Courtesy: social media

Fateh Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद फैंस के दिलों पर खूब राज करते हैं. एक्टर की दरियादिली और सादगी पर हर कोई अपनी जान लुटाता है. सोनू सूद ने कोरोनाकाल में काफी लोगों की तरफ अपना मदद का हाथ बढ़ाया था. इसी के बाद से एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हो गई. लेकिन जितना एक्टर को लोगों से प्यार मिलता है. इतना सोनू सूद की हालिया रिलीज हुई फिल्म फतेह को मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा था. 

पांचवें दिन फतेह की कमाई में आई तेजी

हाल ही में रिलीज हुई सोनू सूद की फिल्म फतेह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही थी. हालांकि अपनी कमाई के पांचवें दिन फिल्म ने कमाल कर दिखाया है. जी हां फिल्म 'फतेह' की कमाई में पिछले चार दिनों से गिरावट देखी गई थी. हालांकि पांचवें दिन फिल्म के कलेक्शन में तेजी आई है. चलिए जानते है कि फिल्म ने मंगलवार को कितने करोड़ों का कारोबार किया है. 

बता दें कि फतेह ने रिलीज के पांचवें दिन 1.60 करोड़ रुपये कमाए है, जो सोमवार को 95 लाख रुपये की कमाई से दस लाख ज़्यादा है. शुक्रवार से रविवार तक हर दिन 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाने के बाद फ़तेह सोमवार को सिर्फ़ 1 करोड़ रुपये से कम कमा पाई. लेकिन मकर संक्रांति के त्यौहार की बदौलत फ़िल्म ने कुछ हद तक अपनी स्थिति सुधारी और मंगलवार को 1.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई करने में सफल रही.

सोनू सूद की फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

फ़तेह ने अब घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 9.30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और 10 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद की फिल्म फतेह को साउथ की कई फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. एस शंकर की तेलुगु एक्शन एंटरटेनर गेम चेंजर का हिंदी डब वर्जन और बॉबी कोली की तेलुगु एक्शन ड्रामा डाकू महाराज, साथ ही हनीफ अदेनी की मलयालम एक्शन थ्रिलर मार्को और सुकुमार की ब्लॉकबस्टर एक्शन सीक्वल पुष्पा 2: द राइज जैसी पुरानी फिल्मों से फतेह को सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस हफ्ते इसे कंगना रनौत की बॉलीवुड पीरियड पॉलिटिकल थ्रिलर इमरजेंसी से नई चुनौती मिलेगी.