menu-icon
India Daily

Viral Video: छात्रा को करता था आपत्तिजनक मैसेज, गुस्से में स्कूल पहुंचा परिवार, घरवालों ने अध्यापक का कर दिया ऐसा हाल

UP Viral Video: उत्तर प्रदेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लगो एक अध्यापक की स्कूल में ही जमकर पिटाई कर रहे हैं.छात्रा के अनुसार, आरोपी अध्यापक लंबे समय से उसे व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था. जिसके बाद परिवार वालों ने अध्यापक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.  

auth-image
Edited By: Babli Rautela
UP Viral Video
Courtesy: X

UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला तहसील स्थित जरिया थाना क्षेत्र में संचालित राजकीय हाईस्कूल में गुरुवार को उस समय बवाल मच गया, जब कक्षा 9 की छात्रा और उसके परिवार वालों ने एक अध्यापक की स्कूल में ही जमकर पिटाई कर दी. छात्रा ने आरोप लगाया कि अध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया उसे व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक और अश्लील संदेश भेज रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.  

अध्यापक पर लगे गंभीर आरोप  

छात्रा के अनुसार, आरोपी अध्यापक लंबे समय से उसे व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था और उसने छात्रा से कपड़े उतारकर फोटो भेजने की मांग भी की थी. परेशान होकर छात्रा ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई. परिवार वालों ने गुस्से में आकर स्कूल पहुंचकर आरोपी अध्यापक को घेर लिया और उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि महिला परिजन और दूसरे लोग अध्यापक को घेरकर चप्पलों और हाथों से पीट रहे हैं. इस दौरान अध्यापक माफी मांगते नजर आ रहा है, लेकिन गुस्साए लोग उसकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं.  

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई   

घटना के बाद पीड़िता और उसके परिवार वालों ने जरिया थाने में आरोपी अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी ने बताया, 'आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोषी अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.' इस घटना ने शिक्षा विभाग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग से दोषी अध्यापक को बर्खास्त करने और सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की है.  

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल शिक्षा प्रणाली को कलंकित करती हैं, बल्कि विद्यार्थियों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं. विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.  

गांव में आक्रोश का माहौल  

घटना के बाद से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है. आस पास के लोग आरोपी के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.