UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला तहसील स्थित जरिया थाना क्षेत्र में संचालित राजकीय हाईस्कूल में गुरुवार को उस समय बवाल मच गया, जब कक्षा 9 की छात्रा और उसके परिवार वालों ने एक अध्यापक की स्कूल में ही जमकर पिटाई कर दी. छात्रा ने आरोप लगाया कि अध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया उसे व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक और अश्लील संदेश भेज रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
छात्रा के अनुसार, आरोपी अध्यापक लंबे समय से उसे व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था और उसने छात्रा से कपड़े उतारकर फोटो भेजने की मांग भी की थी. परेशान होकर छात्रा ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई. परिवार वालों ने गुस्से में आकर स्कूल पहुंचकर आरोपी अध्यापक को घेर लिया और उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.
यूपी : हमीरपुर जिले में सरकारी स्कूल का टीचर मुकेश चौरसिया 9वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था। छात्रा और उसकी फैमिली ने टीचर को चप्पलों से पीटा। टीचर के खिलाफ FIR हुई। pic.twitter.com/n6JubHCrJP
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 30, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि महिला परिजन और दूसरे लोग अध्यापक को घेरकर चप्पलों और हाथों से पीट रहे हैं. इस दौरान अध्यापक माफी मांगते नजर आ रहा है, लेकिन गुस्साए लोग उसकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं.
घटना के बाद पीड़िता और उसके परिवार वालों ने जरिया थाने में आरोपी अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी ने बताया, 'आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोषी अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.' इस घटना ने शिक्षा विभाग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग से दोषी अध्यापक को बर्खास्त करने और सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की है.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल शिक्षा प्रणाली को कलंकित करती हैं, बल्कि विद्यार्थियों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं. विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
घटना के बाद से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है. आस पास के लोग आरोपी के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.