जैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सालों से कपूर सिस्टर्स का राज चल रहा था. वैसे ही अब इंडस्ट्री में चोपड़ा सिस्टर्स की भी पहुंच बढ़ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा तो हिंदी सिनेमा में फेमस हैं ही, अब मन्नारा चोपड़ा भी इस लाइन में आ गई हैं. हालांकि, मन्नारा को बॉलीवुड से ज्यादा टॉलीवुड में पसंद किया गया है क्योंकि इन्होंने साउथ में ज्यादा काम किया है. अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मन्नारा चोपड़ा का एक धमाकेदार डांस वीडियो सामने आया है, जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
दरअसल, ये गाना फिल्म Tiragabadara Saami में 'राधाभाई' गाने का वीडियो है जिसमें मन्नारा अपने मूव्स से तहलका मचाती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने रेड ड्रेस साड़ी पहनी है जिसमें उनको देख आप भी मन्नारा के फैन हो जाएंगे.
'तिरागबादरा सामी' गाने में मन्नारा के एक्सप्रेशन से लेकर डांस मूव्स तक हर कुछ काफी बेहतरीन हैं और अब इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने की लिरिक्स भोले शावली के हैं और इसे श्रवण भार्गवी ने अपनी आवाज दी है. इसमें मन्नारा के लटके-झटके देख आप उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.
अब मन्नारा चोपड़ा के इस वीडियो को देख यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये यहां बॉडीबिल्डर ज्यादा लग रही हैं. वहीं एक और ने लिखा- भाई, ये क्या है, मैं तो डर गया. तीसरे यूजर ने लिखा- बिग बॉस से निकलने के बाद या तो किसी के साथ अच्छा होता है या किसी के बुरा, इसका बुरा चल रहा. हालांकि, वहीं कुछ ने मन्नारा चोपड़ा के मूव्स की जमकर तारीफ की और कहा कि इसे बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग करवाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- इंडस्ट्री में चोपड़ा सिस्टर्स का जलवा होने वाला है. वहीं एक ने लिखा- बेहतरीन डांस करती हैं.