menu-icon
India Daily

'करियर बर्बाद कर देगा...', नेशनल लेवल की शूटर ने कोच पर लगाया यौन शोषण का आरोप; परफॉर्मेंस रिव्यू के बहाने होटल में हैवानियत

राष्ट्रीय स्तर की 17 वर्षीय निशानेबाज ने अपने कोच पर होटल में यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगाया है. फरीदाबाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है.

Anuj
Edited By: Anuj
'करियर बर्बाद कर देगा...', नेशनल लेवल की शूटर ने कोच पर लगाया यौन शोषण का आरोप; परफॉर्मेंस रिव्यू के बहाने होटल में हैवानियत

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से खेल जगत को झकझोर और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसने नाबालिग खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी 17 वर्षीय निशानेबाज ने अपने ही कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

कोच पर गंभीर आरोप

पीड़िता के अनुसार, प्रतियोगिता के बाद समीक्षा के बहाने उसे होटल बुलाया गया, जहां कथित रूप से अपराध हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है.

होटल में हैवानियत

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल की 16 दिसंबर को पीड़िता ने दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.  प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद कोच ने उसके प्रदर्शन पर चर्चा का हवाला देते हुए फरीदाबाद के सूरजकुंड क्षेत्र के एक होटल में बुलाया. आरोप है कि होटल की लॉबी से उसे कमरे में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर यौन शोषण किया गया.

खेल करियर खत्म करने की धमकी

शिकायत में कहा गया है कि वारदात के बाद कोच ने नाबालिग खिलाड़ी को चुप रहने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसका खेल करियर खत्म करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात कही. इसी डर के कारण वह तुरंत शिकायत नहीं कर सकी. बाद में परिजनों को जानकारी देने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और कानूनी कार्रवाई शुरू हुई.

महिला थाने में एफआईआर दर्ज

फरीदाबाद पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर महिला थाना एनआईटी में एफआईआर दर्ज की है. घटना के समय खिलाड़ी नाबालिग होने के कारण आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) लगाई गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है और जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

जांच के तहत होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. होटल स्टाफ और संभावित गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इसके अलावा कॉल रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय होटल में कौन कौन मौजूद था और आरोपी की गतिविधियां क्या रहीं.