Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. पहले यह फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 16 मई 2025 को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने इस फैसले की पुष्टि की है.
मेकर्स ने इस पोस्टपोनमेंट का कारण भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को बताया है. 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा दिया. इस माहौल को देखते हुए मेकर्स ने थिएट्रिकल रिलीज को टालकर ओटीटी प्रीमियर का रास्ता चुना.
करण शर्मा की डायरेक्टेड भूल चूक माफ एक टाइम-लूप आधारित रोमांटिक-कॉमेडी है, जो वाराणसी के बैकग्राउंड में रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) की प्रेम कहानी को दर्शाती है. कहानी में रंजन अपनी शादी के दिन को बार-बार जीने को मजबूर हो जाता है, क्योंकि वह हल्दी समारोह से आगे नहीं बढ़ पाता. फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, कुमुद मिश्रा और जाकिर हुसैन जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम कलाकारों में हैं. इसका ट्रेलर और टीजर पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुके हैं, जिसमें राजकुमार की कॉमिक टाइमिंग और वामिका के साथ उनकी केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई.
Also Read
- Pakistan Khawaja Asif Statement: क्या पाकिस्तान को अपनी सेना पर विश्वास नहीं? रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान के बाद छिड़ा नया विवाद
- Virat-Anushka Viral Video: 'अवनीत कौर वाले कांड के बाद भाभी गुस्सा है', अनुष्का शर्मा-विराट कोहली के वीडियो पर क्यों आए ऐसे कमेंट?
- IPL 2025, PBKS vs DC: पंजाब-दिल्ली के बीच टक्कर, कब और कहा देंखे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
तनाव के अलावा, मेकर्स ने फिल्म में दो नए गाने जोड़ने का फैसला भी लिया था, जिसके कारण पहले ही रिलीज डेट 10 अप्रैल से 9 मई तक बढ़ाई गई थी. एक डांस नंबर की शूटिंग 29 मार्च को मुंबई में और एक रोमांटिक ट्रैक की शूटिंग अप्रैल में वाराणसी में हुई थी. मेकर्स का मानना था कि ये गाने फिल्म के मनोरंजन मूल्य को बढ़ाएंगे. हालांकि, अब ताजा भू-राजनीतिक घटनाक्रम के चलते थिएट्रिकल रिलीज को पूरी तरह रद्द कर दिया गया.