menu-icon
India Daily

Bhool Chuk Maaf: पोस्टपोन हुई 'भूल-चूक माफ', अब सीधे OTT पर रिलीज होगी राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म

Bhool Chuk Maaf: रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म पहले 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 16 मई 2025 को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bhool Chuk Maaf
Courtesy: Instagram

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. पहले यह फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 16 मई 2025 को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने इस फैसले की पुष्टि की है.

मेकर्स ने इस पोस्टपोनमेंट का कारण भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को बताया है. 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा दिया. इस माहौल को देखते हुए मेकर्स ने थिएट्रिकल रिलीज को टालकर ओटीटी प्रीमियर का रास्ता चुना.  

क्या है ‘भूल चूक माफ’ की कहानी?

करण शर्मा की डायरेक्टेड भूल चूक माफ एक टाइम-लूप आधारित रोमांटिक-कॉमेडी है, जो वाराणसी के बैकग्राउंड में रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) की प्रेम कहानी को दर्शाती है. कहानी में रंजन अपनी शादी के दिन को बार-बार जीने को मजबूर हो जाता है, क्योंकि वह हल्दी समारोह से आगे नहीं बढ़ पाता. फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, कुमुद मिश्रा और जाकिर हुसैन जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम कलाकारों में हैं. इसका ट्रेलर और टीजर पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुके हैं, जिसमें राजकुमार की कॉमिक टाइमिंग और वामिका के साथ उनकी केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

रिलीज में देरी की वजह

तनाव के अलावा, मेकर्स ने फिल्म में दो नए गाने जोड़ने का फैसला भी लिया था, जिसके कारण पहले ही रिलीज डेट 10 अप्रैल से 9 मई तक बढ़ाई गई थी. एक डांस नंबर की शूटिंग 29 मार्च को मुंबई में और एक रोमांटिक ट्रैक की शूटिंग अप्रैल में वाराणसी में हुई थी. मेकर्स का मानना था कि ये गाने फिल्म के मनोरंजन मूल्य को बढ़ाएंगे. हालांकि, अब ताजा भू-राजनीतिक घटनाक्रम के चलते थिएट्रिकल रिलीज को पूरी तरह रद्द कर दिया गया.