menu-icon
India Daily

Samantha Ruth Prabhu Relationship: तलाक के 4 साल बाद सामंथा रूथ प्रभु को फिर से मिला प्यार? पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने कंफर्म किया रिलेशनशिप

Samantha Ruth Prabhu Relationship: सामंथा रूथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में, उनकी सिटाडेल: हनी बनी के डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ा है. इन अटकलों को और हवा तब मिली, जब सामंथा ने 7 मई 2025 को अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samantha Ruth Prabhu Relationship
Courtesy: Instagram

Samantha Ruth Prabhu Relationship: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में, उनकी सिटाडेल: हनी बनी के डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ा है. इन अटकलों को और हवा तब मिली, जब सामंथा ने 7 मई 2025 को अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें राज निदिमोरू की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा. इन तस्वीरों के साथ सामंथा ने 'नई शुरुआत' का जिक्र किया, जिससे फैंस उनके रिश्ते की पुष्टि की उम्मीद लगाने लगे.

सामंथा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में राज निदिमोरू को एक पिल्ले के साथ मुस्कुराते हुए और दोनों को एक साथ सेल्फी लेते हुए दिखाया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं. नई शुरुआत @tralalamovingpictures #Subham 9 मई को रिलीज होगी.' 

सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई अटकलें

शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'नई शुरुआत' ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया. हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह 'नई शुरुआत' उनकी फिल्म शुभम से संबंधित है या निजी जिंदगी से. शुभम सामंथा की निर्माता के रूप में पहली फिल्म है, जो 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा और राज निदिमोरू की मुलाकातें पहले भी चर्चा में रही हैं. कुछ समय पहले दोनों को तिरुपति बालाजी मंदिर में शुभम की रिलीज से पहले दर्शन करते देखा गया था. इसके अलावा, दोनों ने पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स में भी साथ हिस्सा लिया. फरवरी 2025 में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के एक मैच में सामंथा और राज को हाथ पकड़े देखा गया, जिसने डेटिंग की अफवाहों को और हवा दी. सामंथा ने राज और डीके के साथ द फैमिली मैन 2, सिटाडेल: हनी बनी और आगामी सीरीज रक्त ब्रह्मांड में काम किया है, जिससे उनकी प्रोफेशनल केमिस्ट्री भी मजबूत हुई है.

राज निदिमोरू का निजी जीवन

राज निदिमोरू, जो मशहूर डायरेक्शन जोड़ी राज और डीके का हिस्सा हैं, पहले से ही श्यामाली डे से शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राज अपनी पत्नी को छोड़कर सामंथा के साथ रिश्ता शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

वहीं सामंथा ने 2017 में नागा चैतन्य से गोवा में भव्य समारोह में शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. दोनों ने ये माया चेसावे, माजिली और ऑटोनगर सूर्या जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. तलाक के बाद नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024 में शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली.