Bhool Chuk Maaf Collection Day 6: छठे दिन राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' की कमाई में आई गिरावट, जानें कलेक्शन
'भूल चूक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बरकरार रखी है, लेकिन छठे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बुधवार को लगभग 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसका कुल घरेलू कलेक्शन 40.50 करोड़ रुपये हो गया है.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 6: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बरकरार रखी है, लेकिन छठे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बुधवार को लगभग 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसका कुल घरेलू कलेक्शन 40.50 करोड़ रुपये हो गया है. यह फिल्म राजकुमार राव की अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, जिसने उनके पिछले प्रोजेक्ट 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को पीछे छोड़ दिया है.
छठे दिन 'भूल चूक माफ' की कमाई में आई गिरावट
'भूल चूक माफ' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है. यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान खींच रही है. फिल्म की कहानी रंजन (राजकुमार राव) और टिटली (वामिका गब्बी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां रंजन अपनी शादी से ठीक पहले एक टाइम लूप में फंस जाता है. इस अनोखे कॉन्सेप्ट और हल्की-फुल्की कॉमेडी ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है. सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और मजबूत बनाया है.
फिल्म ने इतने करोड़ से की थी ओपनिंग
फिल्म ने पहले दिन 7.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो शनिवार को 9.50 करोड़ और रविवार को 11.50 करोड़ तक पहुंची. हालांकि वीकडेज में कमाई में कमी आई, सोमवार को 4.75 करोड़ और मंगलवार को 4.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई. बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहा, लेकिन फिल्म ने फिर भी 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. यह उपलब्धि इसे शाहिद कपूर की 'देवा' और अन्य फिल्मों जैसे 'गेम चेंजर' और 'द डिप्लोमैट' से आगे ले गई.
6 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी 'भूल चूक माफ'
'भूल चूक माफ' की रिलीज से पहले काफी विवाद भी हुआ था. पहले इसे 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करना था, लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया. हालांकि पीवीआर इनॉक्स के विरोध के बाद, इसे 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. अब यह फिल्म 6 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. बिना किसी बड़े कॉम्पिटिशन के फिल्म को एक और हफ्ते का समय मिल सकता है, लेकिन अगले हफ्ते 'ठग लाइफ' और 'हाउसफुल 5' की रिलीज से इसे चुनौती मिल सकती है.
Also Read
- Konkona Sen Sharma: ‘मेट्रो इन डिनो’ के सेट पर क्यों छलके कोंकणा सेन के आंसू? डायरेक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा
- Tamil Actor Rajesh Dies: तमिल सुपरस्टार राजेश का 75 साल की उम्र में निधन, 150 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
- Anushka-Virat Video: एयरपोर्ट पर हंसी ठहाके लगाते दिखे विराट-अनुष्का, वायरल वीडियो में जोर-जोर से हंसते नजर आए क्रिकेटर