menu-icon
India Daily

'13 साल की उम्र में ही हुआ मेरा यौन उत्पीड़न', 'भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्टर का खुलासा

Sanand Verma Physical Harassment Claims: टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. एक्टर का दावा है कि 13 साल की उम्र में उनका यौन उत्पीड़न हुआ था. आइए, जानते हैं कि किस एक्टर ने ये दावा किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bhabhi Ji Ghar Par Hain fame actor Sanand Verma claims physical harassment

Sanand Verma Physical Harassment Claims: टेलीविजन के चर्चित शो 'भाभी जी घर पर हैं' के एक्टर ने यौन उत्पीड़न का दावा किया है. उनका कहना है कि जब वे 13 साल के थे, तब उनके साथ गलत हुआ था. एक्टर के इस दावे के साथ कहा कि ये एक भयानक याद है, जो मेरे पीछा नहीं छोड़ता. उन्होंने इसे भयानक दर्द भी करार दिया.

'भाभी जी घर पर हैं' के जिस एक्टर ने ये दावा किया है, वे सीरियल में अनोखे लाल सक्सेना का कैरेक्टर प्ले करने वाले सानंद वर्मा हैं. उन्होंने कहा है कि 13 साल की उम्र में उनका यौन उत्पीड़न किया गया था. हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने कहा कि बचपन में जब वे क्रिकेट खेलने जाते थे, तब एक शख्स ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.

बोले- मैं क्रिकेटर बनना चाहता था

सानंद वर्मा ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे. लिहाजा, वे दोस्तों के साथ हर शाम क्रिकेट खेलने जाते थे. जब वे 13 साल के थे, तब उनके साथ एक शख्स ने गलत हरकत की थी. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि वे बिहार की राजधानी पटना में एक क्रिकेट ट्रेनिंग एकेडमी में गए थे. तब उनके साथ शख्स ने गलत हरकत की, जिसके बाद वे वहां से भाग गए. उन्होंने बताया कि तब से लेकर आज तक मैं क्रिकेट से दूर हूं.

एक्टर ने कहा कि इस घटना ने मेरे दिमाग में घर बना लिया. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना के बाद मैं और अधिक मजबूत हो गया. बचपन में मेरे साथ जो कुछ भी हुआ वो निश्चित रूप से एक भयानक याद है, मेरे साथ पहले भी कई भयानक चीजें हो चुकी हैं. जब कोई व्यक्ति इतना कष्ट सहता है तो उसके लिए कोई अन्य दर्द मायने नहीं रखता.

बोले- कास्टिंग काउच वास्तविकता है

बातचीत के दौरान, एक्टर ने कास्टिंग काउच के बारे में भी बात की. उन्होंने तर्क दिया कि ये एक वास्तविकता है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में उनके कई दोस्तों ने अपनी आपबीती शेयर की है. उन्होंने कहा कि बिलकुल कास्टिंग काउच होता है. मैं इस पर दो राय नहीं दे सकता, लेकिन सौभाग्य से मेरे साथ कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ. किसी ने कभी भी मुझसे इस तरह से संपर्क नहीं किया. उन्होंने कहा अंत में कहा कि मेरे कई दोस्तों और सहयोगियों ने मुझे अपने दर्दनाक अनुभव शेयर किए हैं, जो किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए. 

सानंद वर्मा पिछले 10 साल से अधिक समय से टीवी इंडस्ट्रीज का हिस्सा हैं. उन्होंने CID, लापतागंज और गुप्प चुप जैसे शो में काम किया है. इसके अलावा सानंद वर्मा रेड, मर्दानी, बबली बाउंसर, छिछोरे और मिशन रानीगंज जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं.