menu-icon
India Daily

'बारामूला' का धांसू ट्रेलर रिलीज, बच्चों की रहस्यमयी गुमशुदगी ने उड़ाए होश

आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी नई थ्रिलर फिल्म 'बारामूला' का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है. इसमें बच्चों की रहस्यमयी गुमशुदगी ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
'बारामूला' का धांसू ट्रेलर रिलीज, बच्चों की रहस्यमयी गुमशुदगी ने उड़ाए होश
Courtesy: grab(youtube)

बॉलीवड की नई थ्रिलर फिल्म 'बारामूला' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मानव कौल मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर देखते ही दर्शक हैरान रह गए, क्योंकि इसमें बच्चों के एक-एक कर रहस्यमयी तरीके से गायब होने की घटनाएं दिखाई गई हैं. 

ट्रेलर की लंबाई सिर्फ 2 मिनट 13 सेकंड है, लेकिन इतने कम समय में ही यह दर्शकों को अपनी सीट से बांध लेता है. शुरुआत होती है एक मासूम बच्चे के अचानक लापता होने से. गांव में अफरा-तफरी मच जाती है. फिर कहानी में एंट्री होती है डीएसपी सैय्यद रिदवान की, जो इस मामले की तहकीकात करने अपने परिवार समेत गांव पहुंचते हैं. लेकिन जैसे ही वे अपने घर में कदम रखते हैं, अजीबोगरीब घटनाएं शुरू हो जाती हैं.

'बारामूला' का धांसू ट्रेलर रिलीज

रात में अजीब आवाजें, सामान अपने आप हिलना और फिर एक के बाद एक बच्चे गायब होने लगते हैं. ट्रेलर में कुछ सीन तो ऐसे हैं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कश्मीर की ठंडी वादियों में बसी बारामूला की लोकेशन फिल्म को और डरावना बना रही है. मानव कौल डीएसपी के किरदार में गजब के लग रहे हैं. उनकी आंखों में डर और जिज्ञासा का मिश्रण साफ दिखता है. 

फिल्म की कहानी कश्मीर के बारामूला इलाके पर आधारित है, जहां रहस्यमयी किडनैपिंग की घटनाएं हो रही हैं. ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमाटोग्राफी कमाल की है. हर फ्रेम में सस्पेंस बना हुआ है. यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 7 नवंबर से 'बारामूला' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध रहेगी. दर्शक इसे घर बैठे देख सकेंगे.

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह तो कमाल की थ्रिलर लग रही है' दूसरे ने लिखा, 'मानव कौल का एक्टिंग लेवल अलग है.' कई लोगों ने कहा कि ट्रेलर देखकर रात में नींद उड़ गई. फैंस बेसब्री से 7 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं. 

वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है कहानी

निर्देशक आदित्य सुहास जंभाले ने पहली बार इतनी बड़ी थ्रिलर बनाई है. उन्होंने कहा कि यह कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, लेकिन इसमें ड्रामा जोड़ा गया है. फिल्म में बच्चों की सुरक्षा और परिवार के डर को बहुत गहराई से दिखाया गया है. 'बारामूला' में मानव कौल के अलावा कई नए चेहरे भी नजर आएंगे.