menu-icon
India Daily

Baby John box office Day 1: नहीं चला बेबी जॉन का जादू, 'पुष्पा 2' के आगे पड़ी फीकी, की इतने करोड़ की कमाई

वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' ने पहले दिन मामूली कमाई की, जबकि अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर 21वें दिन भी अपना दबदबा बनाए रखा. फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, और जैकी श्रॉफ ने अहम किरदार निभाएं हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Baby John box office Day 1
Courtesy: Social Media

Baby John box office Day 1: साल 2024 का क्रिसमस बॉलीवुड के लिए मिला-जुला साबित हुआ. वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' ने पहले दिन मामूली कमाई की, जबकि अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर 21वें दिन भी अपना दबदबा बनाए रखा. ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, 'बेबी जॉन' ने अपने पहले दिन भारत में लगभग 12.5 करोड़ रुपये कमाए, जो कि उम्मीद के मुताबिक 13 करोड़ रुपये से थोड़ी कम थी.

फिल्म के पहले दिन का प्रदर्शन एक अच्छे आंकड़े के साथ साबित हुआ. फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 24.97 प्रतिशत रही, जबकि शाम के शो में यह बढ़कर 30.89 प्रतिशत हो गई. हालांकि, फिल्म को कुछ बुरे रिएक्शन भी मिलें हैं जिनमें कहा गया कि यह अपनी हीरोइज्म और मसाला से दर्शकों को आकर्षित करने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई. फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, और जैकी श्रॉफ ने अहम किरदार निभाएं हैं.

यह फिल्म वरुण धवन की पिछली डिजिटल परियोजना 'सिटाडेल: हनी बनी' के बाद उनकी सिनेमाघरों में वापसी का प्रतीक है. क्रिसमस के दिन फिल्म को उम्मीद थी कि वह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन 'पुष्पा 2' और 'मुफासा' जैसी बड़ी फिल्में इस पर भारी पड़ीं.

'पुष्पा 2' के आगे नहीं टिक पाई बेबी जॉन

'पुष्पा 2: द रूल' ने 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 'बेबी जॉन' को रिलीज के पहले दिन मुश्किल से 12.5 करोड़ रुपये मिले. इसका कारण था 'पुष्पा 2' का लगातार बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव और फिल्म की मजबूत पकड़, जो छुट्टियों के मौसम का पूरा फायदा उठा रही थी. इसके अलावा, 'मुफासा' जैसी दूसरू सुपरहिट फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं, जिससे 'बेबी जॉन' को तगड़ा मुकाबला झेलना पड़ रहा है.

क्रिसमस के समय किच्चा सुदीप की 'मैक्स' जैसी कन्नड़ एक्शन थ्रिलर ने भी शानदार ओपनिंग ली. मैक्स ने 2024 में कन्नड़ फिल्मों के लिए 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की, जो एक रिकॉर्ड है. 

बेबी जॉन का रिव्यू

इंडिया टुडे की समीक्षाओं के अनुसार, 'बेबी जॉन' अपनी हीरोइज्म और मसाला के साथ आम दर्शकों को आकर्षित करने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई. हालांकि मेकर्स ने फिल्म में महिलाओं की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे उठाए थे, लेकिन समीक्षकों ने इसे सतही और कोरियोग्राफ्ड बताया.

'बेबी जॉन' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कड़ी टक्कर के बावजूद उम्मीदों से बेहतर था, और आने वाले दिन फिल्म के लिए महत्वपूर्ण होंगे, ताकि यह अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन कर सके.