Delhi Train Delayed: दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना होने वाली 18 ट्रेनें गुरुवार को घने कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में स्मॉग और हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है. सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहता है. इससे कई यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
देरी से चल रही ट्रेनों की सूची: दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें मौसम और अन्य कारणों से काफी देरी से चल रही हैं.
अवध असम एक्सप्रेस – जो सुबह 7:07 बजे पहुंचनी थी, यह ट्रेन 4 घंटे 38 मिनट की देरी से चल रही है.
18 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions. https://t.co/t4gHiFIqd8 pic.twitter.com/QtzAPLUAAZ
— ANI (@ANI) December 26, 2024
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26, 27 और 28 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है, और शाम या रात में हल्की बारिश हो सकती है. शाम को स्मॉग और हल्का कोहरा वापस लौट सकता है, जिससे रात के समय विजिबिलिटी कम हो सकती है. यह स्थिति रात भर बनी रह सकती है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लें.