IND vs AUS: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से खतरनाक सैम कोन्सटास को पवेलियन भेज दिया. यह विकेट भारतीय टीम के लिए बहुत अहम साबित हुआ.
जडेजा की चालाकी ने बनाया शिकार
सैम कोन्सटास, जो इस समय शानदार फॉर्म में थे, भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे थे. लेकिन जडेजा ने अपनी चालाकी से उन्हें चकमा दिया. जडेजा की गेंद ने न केवल कोन्सटास को भ्रमित किया, बल्कि उन्हें पिच पर टिकने का मौका भी नहीं दिया. उनकी इस गेंद पर कोन्सटास का विकेट गिरते ही पूरे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई.
Konstas' gone! ☝#RavindraJadeja does the trick as #TeamIndia get the breakthrough! 👏#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/UocjATtkxn
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024
कैसे आउट हुए सैम कोन्सटास?
जडेजा की यह गेंद बल्लेबाज के लिए पूरी तरह से अनपेक्षित थी. ऑफ स्टंप के बाहर स्पिन होती गेंद पर कोन्सटास ने ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे बल्ले का किनारा लेते हुए फील्डर के हाथों में समा गई. इस विकेट के साथ भारतीय टीम ने खेल में वापसी की राह बनाई.
मैच पर पड़ा असर
कोन्सटास का विकेट गिरना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका था. वह तेजी से रन बना रहे थे और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे. जडेजा की इस सफलता ने भारतीय खेमे में नई ऊर्जा भर दी है. रवींद्र जडेजा की इस शानदार गेंदबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. यह विकेट मैच के परिणाम में अहम भूमिका निभा सकता है.