menu-icon
India Daily

Pushpa 2 Box Office Collection: 'पुष्पा 2' ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, वरुण धवन की 'बेबी जॉन' को चटाई धूल, 1100 करोड़ क्लब का किया आगाज

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है. फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की और 1100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 2 Box Office Collection Day 21
Courtesy: Social Media

Pushpa 2 Box Office Collection Day 21: साउथ के मेगा स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है. फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की और 1100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. हालांकि अल्लू अर्जुन रिलीज के बाद से काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, वाबजूद उसके उनकी फिल्म की कमाई पर किसी तरह का कोई असर देखने को नहीं मिला है. 

21वें दिन की कमाई

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 21वें दिन 19.75 करोड़ का कारोबार किया. बता दें की फिल्म की 21वें दिन की कुल कमाई मिलाकर 1109.85 करोड़ रुपये हैं वहीं तेलुगु में इस फिल्म ने 316.3 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की है. हिंदी में फिल्म का कलेक्शन 716.65 करोड़ रुपये है तमिल में 55.35 करोड़ रुपये है कन्नड़ में 7.48 करोड़ रुपये है मलयालम में 14.07 करोड़ रुपये की कमाई की है.

बेबी जॉन की रिलीज का नहीं पड़ा असर

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन वह ‘पुष्पा 2’ के जलवे को फीका नहीं कर सकी. उल्टा, ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई में और उछाल देखा गया. इसके साथ की मेकर्स का कहना है की फिल्म को क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का जबरदस्त फायदा मिल रहा है. रिलीज के तीन हफ्तों बाद भी सिनेमाघरों में फिल्म की डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही है.

‘पुष्पा 2’ की अब तक की कमाई

  • पहला हफ्ता: 725.8 करोड़ रुपये
  • दूसरा हफ्ता: 264.8 करोड़ रुपये
  • तीसरा हफ्ता (16वें से 21वें दिन):
    • 16वें दिन: 14.3 करोड़
    • 17वें दिन: 24.75 करोड़
    • 18वें दिन: 32.95 करोड़
    • 19वें दिन: 13 करोड़
    • 20वें दिन: 14.5 करोड़
    • 21वें दिन: 19.75 करोड़

भारतीय सिनेमा में नया रिकॉर्ड

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भारतीय सिनेमा में 1100 करोड़ क्लब की शुरुआत कर दी है, इस फिल्म की बेमिसाल सफलता ने साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह तय है कि यह जल्द ही 1200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का फिल्म को खासा फायदा मिलने की उम्मीद है.