Babil Khan Cries In a Video: 4 मई, 2025 को दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह बेहद भावुक और टूटे हुए नजर आए. वीडियो में बाबिल खुद को संभाल नहीं पा रहे थे और कैमरे के सामने रोते हुए बॉलीवुड के नामचीन चेहरों को 'रूड' कह रहे थे. उन्होंने स्पष्ट रूप से अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव और यहां तक कि अरिजीत सिंह का नाम लेते हुए कहा. 'बॉलीवुड बहुत घटिया है. बॉलीवुड बहुत असभ्य है.'
वीडियो को बाबिल की इंस्टाग्राम स्टोरी का हिस्सा बताया गया, जिसे उन्होंने कुछ समय बाद हटा भी दिया. लेकिन तब तक यह क्लिप Reddit और कई दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुकी थी.
बाबिल, जो अब तक भावुक और संवेदनशील युवा एक्टर की छवि रखते थे, इस वीडियो में बेहद टूटे हुए नजर आए. उन्होंने संकेत दिया कि इंडस्ट्री में भले ही वह एक नेपो किड हों, लेकिन उन्हें अपनाया नहीं गया. उन्होंने बॉलीवुड के ‘कूल ग्रुप्स’ की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे कितने असंवेदनशील हैं.
another part of the story babil had put
byu/Anxious_Scratch2449 inBollyBlindsNGossip
बाबिल का यह बयान उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी कई सवाल खड़े करता है. कई नेटिजेंस ने चिंता जताई कि कहीं वह गहरे डिप्रेशन या सामाजिक बहिष्करण का शिकार तो नहीं हो रहे.
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बाबिल के समर्थन में कई कमेंट्स आने लगे. एक यूज़र ने लिखा, 'यह वाकई चिंताजनक है. बाबिल एक सच्चा इंसान लगता है, और शायद बॉलीवुड की दिखावटी दुनिया उसे अंदर से तोड़ रही है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'उसे देखकर दुख होता है. अगर ये पीआर स्टंट नहीं है, तो उसे अभी सच में मदद की जरूरत है. और अगर यह पीआर है, तो भरोसे का नुकसान अपूरणीय होगा.'
अब तक न तो बाबिल ने इस वीडियो पर कोई सफाई दी है और न ही जिन सितारों का नाम उन्होंने लिया, उनमें से किसी ने कोई सार्वजनिक रिएक्शन नहीं दिया है. इससे यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या बॉलीवुड वाकई में 'आउटसाइडर्स के लिए असहनीय जगह' बन चुका है?
कई यूज़र्स ने इस आशंका को भी जाहिर किया कि बाबिल का यह खुला और साहसी कदम कहीं उसके करियर पर नकारात्मक प्रभाव न डाले. एक कमेंट में लिखा था, 'बाबिल अब शायद ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में दिखे. यह इंडस्ट्री माफ नहीं करती.'