menu-icon
India Daily

रूस की विजय दिवस परेड में नहीं जाएंगे राजनाथ सिंह! भारत की ओर से संजय सेठ को सौंपी गई जिम्मेदारी

Russia India Ties: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस की विजय दिवस परेड में भाग नहीं लेंगे, जबकि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Russia India Ties
Courtesy: Social Media

Russia India Ties: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस साल 9 मई 2025 को मास्को में आयोजित होने वाली रूस की विजय दिवस परेड में हिस्सा नहीं लेंगे. यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर रेड स्क्वायर में आयोजित की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, भारत की ओर से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा सतर्कता स्तर

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत की सुरक्षा स्थिति को झकझोर दिया है. इस हमले में सुरक्षाबलों को गंभीर नुकसान हुआ था. ऐसे में राजनाथ सिंह का रूस न जाना इसी सुरक्षा परिदृश्य से जुड़ा हुआ है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी, ''रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विजय दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे, उनकी जगह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.''

पीएम मोदी को भी भेजा गया था निमंत्रण

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस ऐतिहासिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था. पहले यह माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री या राजनाथ सिंह इनमें से कोई एक नेता शामिल हो सकते हैं. लेकिन भारत-पाक तनाव और पहलगाम जैसी घटनाओं ने इस योजना को बदल दिया.

कूटनीतिक संतुलन की झलक

सूत्रों के अनुसार, भारत ने इस बार कम-स्तरीय प्रतिनिधित्व कर यह संकेत दिया है कि देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी उपस्थिति बनाए रखते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है. वहीं एक राजनयिक सूत्र ने बताया ''विजय दिवस के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री सिंह दोनों को न्योता दिया गया था, लेकिन सुरक्षा हालात को देखते हुए प्रतिनिधित्व बदला गया.''

हालांकि, विजय दिवस रूस के लिए बेहद खास दिन होता है, जो हर साल 9 मई को मनाया जाता है. इस साल यह आयोजन और खास है क्योंकि ये 80वीं वर्षगांठ है. रूस ने इस बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित करीब 20 देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है. एक वार्षिक शिखर सम्मेलन और दूसरी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2024 में रूस की दो यात्राएं कर चुके हैं. इसके अलावा, राष्ट्रपति पुतिन इस साल के अंत में भारत दौरे पर भी आ सकते हैं.