Baaghi 4 OTT Release Out: टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बागी 4' आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में भले ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, लेकिन फैंस इसके डिजिटल डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लगभग डेढ़ महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अब दर्शकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है. आइए जानते हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.
'बागी 4' 17 अक्टूबर 2025 यानी आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. हालांकि एक छोटा सा ट्विस्ट है. फिलहाल यह फिल्म प्लेटफॉर्म पर रेंट के आधार पर देखी जा सकती है. यानी इसे देखने के लिए आपको किराए के तौर पर कुछ राशि चुकानी होगी. लेकिन अगर आप प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर हैं, तो 31 अक्टूबर 2025 से आप इसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के स्ट्रीम कर सकेंगे. यह उन दर्शकों के लिए शानदार मौका है जो इस एक्शन से भरपूर फिल्म को घर बैठे देखना चाहते हैं.
इस वीकेंड घर बैठकर लें 'बागी 4' का मजा
टाइगर श्रॉफ की 'बागी' सीरीज अपनी हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टंट्स के लिए जानी जाती है. लेकिन 'बागी 4' सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में लगभग 47.40 करोड़ रुपये की कमाई की. विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी यह ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई और केवल 9.96 करोड़ रुपये ही कमा सकी. कुल मिलाकर वैश्विक स्तर पर इसने 66.39 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके भारी-भरकम बजट के हिसाब से कम मानी जा रही है. दर्शकों और समीक्षकों से भी फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.
ओटीटी पर रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म
'बागी 4' टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए एक टिपिकल एक्शन ड्रामा है, जिसमें उनके शानदार स्टंट्स और फाइट सीक्वेंस देखने को मिलते हैं. इस फिल्म में टाइगर एक बार फिर अपने दमदार अवतार में नजर आए हैं. कहानी में रोमांच, ड्रामा और इमोशन्स का तड़का है, जो इसे एक मसाला एंटरटेनर बनाता है. हालांकि कहानी और स्क्रिप्ट को लेकर कुछ दर्शकों ने निराशा जताई, लेकिन टाइगर के एक्शन सीन्स और उनकी फिटनेस ने फिर भी कई लोगों का ध्यान खींचा.