Bigg Boss Ott-2: वीकेंड के वार पर अविनाश और अभिषेक के बीच हुई भिड़ंत, दोनों ने जमकर एक दूसरों पर उछाला कीचड़

Bigg Boss Ott-2: पूजा को एक टास्क मिला था जिसमें उन्हें घर वालों की जोड़ी बनानी थी जो कि टेरेंस और सलमान खान के सामने डांस करते, पूजा ने पहली जोड़ी फलक नाज और जाद हदीद की बनाई. वहीं दूसरी जोड़ी बेबिका धुर्वे और अभिषेक मल्हान की, तीसरी और आखिरी जोड़ी मनीषा रानी और सायरस की बनी.

Imran Khan claims

नई दिल्ली:  'बिग बॉस ओटीटी 2' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि शो की टीआरपी इतनी हाई हो गई कि मेकर्स को शो 2 हफ्ते के लिए एक्सटेंड करना पड़ा है. कल वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा क्योंकि शो में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले. शो में टेरेंस लुईस मेहमान बन कर शो में आए और उन्होंने घरवालों को इस दौरान एक से बढ़कर एक टास्क दिया. बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट को एक अन्य कंटेस्टेंट के साथ जोड़ी बना कर डांस करना था. जोड़ी बनाने की जिम्मेदारी पूजा भट्ट को दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने काफी शानदार जोड़ियां बनाई.

इसके बाद अभिषेक ने अविनाश के ऊपर इल्जाम लगाते हुए कहा कि आपके पास स्टैंड हैं तो आप लेते क्यों नहीं हो इतना कन्फ्यूज्ड क्यों रहते हो. इसको सुनने के बाद अविनाश कहते हैं कि मैं इतना ही कन्फ्यूज्ड हूं तो आप मेरे पास क्यों आए? दोनों बातों ही बात में एक दूसरे पर जमकर भड़ास निकालते दिखें.

India Daily