IND Vs NZ

घर बैठे कब और कहां देख सकेंगे हॉलीवुड की 1000 करोड़ी 'अवतार फायर एंड ऐश'? OTT डिटेल्स आई सामने

जेम्स कैमरन की सुपरहिट साइंस फिक्शन फिल्म अवतार फायर एंड ऐश अब ओटीटी पर आने वाली है. सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक इसके डिजिटल प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में पैंडोरा की एक नई खतरनाक दुनिया और आग से जुड़ी ना वी जनजाति की कहानी दिखाई गई है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: हॉलीवुड की चर्चित फ्रेंचाइजी की नई फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद इसके शानदार विजुअल्स दमदार एक्शन और भावनात्मक कहानी की खूब तारीफ हुई. दर्शकों ने इसे अवतार की दुनिया का अब तक का सबसे डार्क और इंटेंस चैप्टर बताया.

इस बार फिल्म दर्शकों को पैंडोरा के उन इलाकों में ले जाती है जो पहले कभी नहीं दिखाए गए थे. कहानी में एक खतरनाक ना वी राजवंश को दिखाया गया है जिसे ऐश पीपल कहा जाता है. यह जनजाति आग और ज्वालामुखी से जुड़े इलाकों में रहती है और एवा को नहीं मानती. इनके युद्ध कौशल और आक्रामक स्वभाव ने फिल्म को और भी रोमांचक बना दिया है.

अवतार की कहानी का इमोशनल एंगल

फिल्म की कहानी जेक सुली और उसके परिवार के इर्द गिर्द घूमती है. नेटेयाम की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे दुख में डूबा है. नेतिरी के मन में इंसानों के लिए नफरत और गुस्सा और ज्यादा बढ़ जाता है. जब इंसानी व्यापारी जहाज पैंडोरा पर पहुंचते हैं तो जेक और नेतिरी एक बड़ा फैसला लेते हैं. वे स्पाइडर को मेटकायना छोड़कर इंसानी वैज्ञानिक कैंप में वापस भेजने का निर्णय करते हैं.

इस फैसले के बाद पूरा परिवार एक खतरनाक यात्रा पर निकलता है. इसी दौरान ज्वालामुखी में रहने वाले मंगक्वान उन पर हमला कर देते हैं. मंगक्वान एक युद्ध प्रिय ना वी जनजाति है जो शांति में विश्वास नहीं करती. इस टकराव में फिल्म का एक्शन और ड्रामा अपने चरम पर पहुंच जाता है और कहानी और गहरी हो जाती है.

ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट

अब दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि यह फिल्म ओटीटी पर कब और कहां देखी जा सकेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अवतार फायर एंड ऐश का डिजिटल प्रीमियर JioHotstar पर होगा. हालांकि अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म अप्रैल से जून के बीच ओटीटी पर स्ट्रीम की जा सकती है.

इस मेगा प्रोजेक्ट को दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स केमरोन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. कहानी को जेम्स कैमरन के साथ रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने मिलकर तैयार किया है. फिल्म की कहानी और विजुअल्स में उनकी मेहनत साफ नजर आती है.