19 साल की उम्र में शुरू किया करियर, शाहरुख खान से करवाया डबल रोल, कौन है साउथ के ये सुपरहिट डायरेक्टर

Atlee Kumar Birthday: इंडियन फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार आज 39 साल के हो गए. 19 साल की उम्र में करियर शुरू करने वाले एटली ने तमिल और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बनाई. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं, और उनका प्रोडक्शन हाउस भी सफल है.

Instagram
Babli Rautela

Atlee Kumar Birthday: इंडियन सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर एटली कुमार आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने महज 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और पहले एस. शंकर के सहायक डायरेक्टर के रूप में काम किया है. उन्होंने शंकर की फिल्म 'एंथिरन' (हिंदी में 'रोबोट') और 'नानबन' में अहम किरदार निभाया, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में काम सीखने और अनुभव जुटाने का मौका मिला.

एटली कुमार की डायरेक्शन की शुरुआत ‘राजा रानी’ (2013) से हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई और उन्हें विजय पुरस्कार और तमिलनाडु राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने ‘थेरी’, ‘मेर्सल’, ‘बिगिल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई. साल 2023 में उनकी शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ ने उन्हें बॉलीवुड में भी खास मुकाम दिलाया. एटली कुमार की फिल्मों ने कुल मिलाकर 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. उनकी फिल्मों की खासियत दर्शकों को जोड़ने वाली कहानी और विजुअल इफेक्ट्स हैं, जो उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाते हैं.

नेटवर्थ और प्रोडक्शन हाउस

एटली कुमार की नेटवर्थ लगभग 42 करोड़ रुपये आंकी गई है. वह अपने प्रोडक्शन हाउस 'हाउस एपल प्रोडक्शन' भी चलाते हैं. आमतौर पर वह अपनी फिल्मों के लिए 52 करोड़ रुपये लेते हैं, लेकिन फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्होंने अपनी फीस घटाकर 30 करोड़ रुपये ली. 

एटली कुमार की लव लाइफ

एटली कुमार ने कृष्णा प्रिया से लव मैरिज की है. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई, जब कृष्णा प्रिया टेलीविजन शो कर रही थीं और एटली ‘राजा रानी’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. एटली ने प्रपोज करते हुए मजाक में कहा, 'तुम मेरी कुंडली अपने परिवार को क्यों नहीं दिखाती?' इस पर कृष्णा ने पूछा, 'तुमने ऐसा क्यों कहा?' दोनों के परिवार शादी के लिए राजी हो गए और 9 नवंबर 2014 को चेन्नई में शादी हुई. उनका एक बेटा है.