Athiya Shetty Quits Bollywood: चार फिल्में करने के बाद ही अथिया शेट्टी ने क्यों छोड़ी एक्टिंग? पिता सुनील शेट्टी ने कर दिया खुलासा

सुनील शेट्टी ने बताया कि अथिया अब अपनी जिंदगी के नए चरण में खुश हैं. 2023 में अथिया ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी और हाल ही में मार्च 2025 में दोनों ने अपनी पहली बेटी का स्वागत किया. सुनील ने कहा कि अथिया अपने परिवार और निजी जिंदगी पर ध्यान दे रही हैं.

X (Twitter)
Antima Pal

Athiya Shetty Quits Bollywood: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने केवल चार फिल्मों में काम करने के बाद अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि अथिया ने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया, क्योंकि उनका मन अब एक्टिंग में नहीं था. उन्होंने बताया कि अथिया ने उनसे कहा, "बाबा मुझे यह नहीं करना," और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी. सुनील ने अपनी बेटी के इस फैसले की तारीफ की और कहा कि वह उनके साहस को सलाम करते हैं.

चार फिल्में करने के बाद ही अथिया शेट्टी ने क्यों छोड़ी एक्टिंग?

अथिया ने 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस 'मुबारकां', 'नवाबजादे' और 'मोतीचूर चकनाचूर' जैसी फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था, लेकिन इसके बाद वह किसी नए प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं. फैंस को उम्मीद थी कि वह और बेहतरीन किरदारों के साथ वापसी करेंगी, लेकिन अथिया ने अपने करियर को अलग दिशा देने का फैसला लिया.

सुनील शेट्टी ने बताया कि अथिया अब अपनी जिंदगी के नए चरण में खुश हैं. 2023 में अथिया ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी और हाल ही में मार्च 2025 में दोनों ने अपनी पहली बेटी का स्वागत किया. सुनील ने कहा कि अथिया अपने परिवार और निजी जिंदगी पर ध्यान दे रही हैं. वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी स्टाइल और सादगी को खूब पसंद किया जाता है. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट्स के जरिए भी अपनी मौजूदगी बनाए रखती हैं.

अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करती हैं अथिया

अथिया के इस फैसले ने यह साबित कर दिया कि वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करती हैं. सुनील शेट्टी ने गर्व के साथ कहा कि उनकी बेटी ने वही किया, जो उनके दिल को सही लगा. फैंस भले ही उन्हें स्क्रीन पर मिस करें, लेकिन अथिया की यह पसंद उनके आत्मविश्वास और स्वतंत्र सोच को दर्शाती है.