Ashish Vidyarthi: किन फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं आशीष विद्यार्थी? बड़े पर्दे पर लौटने के लिए रखी भारी-भरकम शर्त
Ashish Vidyarthi: आशीष विद्यार्थी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. 11 भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके इस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर को हाल के सालों में बड़े पर्दे पर कम देखा जा रहा है. फैंस के मन में सवाल उठ रहा था कि आखिर आशीष विद्यार्थी फिल्मों से दूरी क्यों बनाए हुए हैं?
Ashish Vidyarthi: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. 11 भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके इस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर को हाल के सालों में बड़े पर्दे पर कम देखा जा रहा है. फैंस के मन में सवाल उठ रहा था कि आखिर आशीष विद्यार्थी फिल्मों से दूरी क्यों बनाए हुए हैं? अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में अपलोड किए गए व्लॉग में उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया और साफ किया कि अब वह केवल 'अहम किरदार' ही निभाएंगे.
अपने ताजा व्लॉग में आशीष ने खुलकर अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा, 'आज, खुलकर बात करते हैं. कुछ बातें साफ कर देते हैं. आप सभी (दर्शक) बिल्कुल सही हैं. आजकल मैं उतनी फिल्मों में नजर नहीं आता जितना पहले हुआ करता था. मुझे नहीं पता कि देश जानना चाहता है या नहीं, लेकिन आप में से कुछ लोग जरूर जानना चाहेंगे. मैं खुद भी यह मानता हूं: मैं एक बेहतरीन एक्टर हूं. एक ऐसा एक्टर जिसने अपने पूरे करियर में अविश्वसनीय भूमिकाएं निभाई हैं. लेकिन अब मैं ऐसे रोल की तलाश में हूं जो मुझे अभी तक ऑफर नहीं हुए हो.'
कब तक फिल्मों में नहीं नजर आएंगे आशीष
आशीष ने इस बात पर जोर दिया कि वह अब केवल उन किरदारों को निभाना चाहते हैं जो उनकी अभिनय क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह केवल साइड रोल या छोटी भूमिकाओं तक सीमित नहीं रहना चाहते.
आशीष ने अपनी बात को और साफ करते हुए कहा, 'मैं डायरेक्टर, फिल्म मेकर और कास्टिंग डायरेक्टर से बात करता हूं, और उनसे कहता हूं, 'अब तक नहीं मिला है इसका मतलब ये नहीं कि अब मुझे ये रोल नहीं दे सकते.' मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि अपने 30 साल के करियर में मैंने 11 अलग-अलग भाषाओं में 300 फिल्में की हैं. लेकिन अब मैंने तय किया है कि मैं कुछ अच्छे मुख्य किरदार निभाना चाहता हूं. कभी-कभी हम खुद को दुनिया से अलग कर लेते हैं. हम अपने घरों में अकेले बैठे रहते हैं, लेकिन मैं उदास होकर नहीं बैठूंगा. मैं अपने जीवन में कड़वाहट नहीं रखूंगा.'
आशीष विद्यार्थी का शानदार करियर
आशीष विद्यार्थी ने अपने 30 साल के करियर में द्रोहकाल, 1942: अ लव स्टोरी, ओ डार्लिंग ये है इंडिया, बाज़ी, मृत्युदाता, ज़िद्दी, मेजर साब, सोल्जर, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित और वास्तव जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है. उनकी दमदार आवाज और प्रभावशाली अभिनय ने उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और अन्य भाषाओं में प्रशंसा दिलाई. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके आशीष ने हाल ही में करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स के पहले सीजन में भी हिस्सा लिया, जहां उनकी उपस्थिति ने दर्शकों का ध्यान खींचा.
और पढ़ें
- 'गोरी त्वचा वाले नवजात के 5 लाख', बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, गाजियाबाद में 4 गिरफ्तार
- Asia Cup 2025: एशिया कप में भी पाकिस्तान का बॉयकॉट करेंगे भारतीय खिलाड़ी! ताजा अपडेट ने मचाई सनसनी
- Mahavatar Narsimha Collection Day 14: ‘महावतार नरसिम्हा’ के आगे पीछे छूटी ‘सैयारा’, थम गई 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की रफ्तार