Ashish Chanchlani Relationship: भारत के मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर फैंस को चौंका दिया था. 12 जुलाई 2025 को आशीष द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर, जिसमें वह एली को गोद में उठाए हुए थे और कैप्शन में लिखा था 'Finally', ने रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दी. लेकिन 19 जुलाई 2025 को उनके म्यूजिक वीडियो ‘चंदनिया’ के रिलीज होने के बाद साफ हो गया कि यह सब उनके गाने के प्रमोशन का हिस्सा था. इस प्रैंक ने फैंस को हैरान करने के साथ-साथ उनकी मार्केटिंग स्किल्स की तारीफ भी बटोरी. आइए इस पूरे मामले और फैंस के रिएक्शन पर नजर डालते हैं.
‘चंदनिया’, एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो, 19 जुलाई 2025 को आशीष चंचलानी वाइन्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. गाने में आशीष और एली की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली, जिसे अर्जुन कानूनगो और प्रियंका बर्वे ने गाया है. विशाल मिश्रा का कंपोज और रश्मि विराग द्वारा लिखे गए इस गाने की शूटिंग एक खूबसूरत यूरोपियन शहर में हुई, जिसके सीन ने गाने को और आकर्षक बनाया. आशीष ने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार हमारा खूबसूरत गाना रिलीज हो गया दोस्तों. इसे ढेर सारा प्यार दो.'
इस गाने के प्रमोशन के लिए आशीष और एली ने एक चतुराई भरा प्रैंक रचा. फरवरी 2025 में एल लिस्ट 2025 इवेंट में दोनों को एक साथ देखा गया था, जिसके बाद प्रोजेक्ट की अटकलें शुरू हुईं. 12 जुलाई को आशीष की तस्वीर और 'Finally' कैप्शन ने फैंस को यह विश्वास दिला दिया कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, और कई फैंस ने दोनों को बधाई तक दे दी. लेकिन गाना रिलीज होने के बाद साफ हुआ कि यह सब ‘चंदनिया’ के प्रमोशन का हिस्सा था.
आशीष और एली के इस प्रोमोशनल प्रैंक ने फैंस को हैरान करने के साथ-साथ हंसने पर भी मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए. एक फैन ने लिखा, 'फैंस का कैसे काटना कोई इनसे @ashishchanchlani से सीखे... लेकिन गाना तो बस कमाल का है.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'जिसका काटा, उसी ने हमारा काट दिया :) सभी को बधाई.' सिंगर अर्जुन कानूनगो ने मजाक में कहा, 'मैंने शादी के लिए अपनी शेरवानी पहले ही खरीद ली थी.'
कुछ फैंस ने आशीष की मार्केटिंग रणनीति की तारीफ की, जैसे, 'हाइप बनाने का तरीका तो गजब है. आशीष भाई, आपने चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.' वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे महज एक प्रमोशन स्टंट बताते हुए कहा, 'ये तो बस गाने का हाइप था, लेकिन गाना सचमुच दिल छू गया.'