menu-icon
India Daily

20 की उम्र में हुई थी कास्टिंग काउच की कोशिश, किया ब्रेनवॉश, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा

आशा नेगी टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें टीवी शो पवित्र रिश्ता में पूर्वी देशमुख किर्लोस्कर का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के बारें में खुलकर बात की और बताया की कैसे 20 की उम्र में उनके साथ कास्टिंग काउच की कोशिश की गई थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Asha Negi
Courtesy: Social Media

Asha Negi: आशा नेगी टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें टीवी शो पवित्र रिश्ता में पूर्वी देशमुख किर्लोस्कर का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2010 में स्टार प्लस के शो सपनों से भरे नैना से टेलीविजन की दुनिया में अपने अभिनय की शुरुआत की थी. हालाँकि, 'बड़े अच्छे लगते हैं' में उनके नेगेटिव रोल ने उन्हें फैंस के बीच बेशुमार पॉपुलैरिटी दिलाई.

कास्टिंग काउच पर आशा नेगी ने तोड़ी चुप्पी

आशा नेगी के कुछ पॉपुलर टेलीविजन शो में हिटलर दीदी, सपने सुहाने लड़कपन के, क़ुबूल है, एक मुट्ठी आसमान, जमाई राजा, कोड रोडे, कुमकुम भाग्य जैसे कई हिट टीवी शो शामिल हैं. हाल ही में, अपने एक इंटरव्यू में, आशा नेगी ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की और इसके साथ ही अपने खुद के अनुभव को अपने फैंस के साथ साझा किया.

एक्ट्रेस ने बताया की कि जब वह अपने शुरुआती 20 के दशक में थीं तो वह टीवी में काम करना चाहती थी. तब उन्हें भी इसका सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, जब वह टीवी इंडस्ट्री में एक ब्रेक पाने की कोशिश कर रही थीं, तब उनकी मुलाकात एक कोऑर्डिनेटर से हुई थी. अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए, आशा ने खुलासा किया कि उस दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही थी.

कास्टिंग काउच से गुजर चुके हैं सभी एक्टर 

इसके अलावा, उसी बातचीत में, आशा नेगी ने स्वीकार किया कि जब उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री के बारे में बात करना शुरू किया, तो कोऑर्डिनेटर ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के बारे में बताया. आशा ने कहा की उसने मेरा दिमाग धोने की पूरी कोशिश की. खूबसूरत दिवा ने खुलासा किया कि कोऑर्डिनेटर ने उन्हें यह भी बताया कि टेलीविजन इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारे कास्टिंग काउच के अभ्यास से गुजर चुके हैं.

हालांकि, उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने अपने एक करीबी दोस्त से कोऑर्डिनेटर से अपनी मुलाकात के बारे में बात की, तो उनके दोस्त ने इसे एक छोटी सी बात समझकर टाल दिया. इसके बाद, उनका आत्मविश्वास वापस आ गया और उन्होंने इससे डरे बिना इससे निपटने का फैसला किया.