The Bads Of Bollywood: 'डांस फ्लोर पर चलेगी सिर्फ यह हवा...', आर्यन खान के शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला गाना आउट
आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला गाना 'बदली सी हवा' 23 अगस्त 2025 को रिलीज हो गया है. यह गाना नेटफ्लिक्स की इस अपकमिंग सीरीज का हिस्सा है, जो 18 सितंबर 2025 को दर्शकों के सामने आएगी. इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
The Bads Of Bollywood: आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला गाना 'बदली सी हवा' 23 अगस्त 2025 को रिलीज हो गया है. यह गाना नेटफ्लिक्स की इस अपकमिंग सीरीज का हिस्सा है, जो 18 सितंबर 2025 को दर्शकों के सामने आएगी. इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
'बदली सी हवा' में लक्ष्य, सहर बंबा और राघव जुआल की तिकड़ी नजर आ रही है. गोवा की खूबसूरत लोकेशन्स में फिल्माया गया यह गाना समुद्र तट पर छुट्टियों के मजे और दोस्ती के रंग को दर्शाता है. अरिजीत सिंह और अमीरा गिल की जादुई आवाज ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जो पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में अपने धमाकेदार संगीत से तारीफ बटोर चुके हैं. गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं, और कोरियोग्राफी मुदस्सर खान ने की है.
आर्यन खान के शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला गाना आउट
लक्ष्य इस गाने में अपने स्टाइलिश डांस मूव्स और आकर्षक अंदाज से ध्यान खींचते हैं. सहर और राघव के साथ उनकी केमिस्ट्री गाने को युवा दर्शकों के लिए और भी आकर्षक बनाती है. यह गाना न केवल मस्ती भरा है, बल्कि इसमें रोमांस और दोस्ती का मिश्रण भी है, जो सीरीज की कहानी का एक झलक देता है.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू है, जिसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है. सीरीज में बॉबी देओल, मोना सिंह, मनोज पहवा जैसे सितारे हैं, साथ ही शाहरुख खान, सलमान खान और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारों के कैमियो भी चर्चा में हैं. यह शो बॉलीवुड की चकाचौंध और इसके पीछे की सच्चाई को कॉमेडी और ड्रामे के साथ पेश करता है. फैंस ने गाने को खूब सराहा है. एक फैन ने लिखा, 'यह गाना दिल में उतर जाता है, अरिजीत की आवाज कमाल है!' टी-सीरीज ने गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हुए लिखा, 'डांस फ्लोर पर अब सिर्फ यही हवा चलेगी!'
और पढ़ें
- Bigg Boss 19: कब और कहां देख सकेंगे सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19'? टाइम से लेकर ग्रैंड प्रीमियर तक, यहां जानें पूरी डिटेल
- टीवी के वो सेलेब्स जिन्होंने अपने ही को-स्टार्स को दे दिया दिल, रचाई शादी
- Akshay Kumar Saif Ali Khan: 18 साल बाद फिर दिखेगी अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी, शुरू हुई 'हैवान' की शूटिंग, वीडियो