'वो अपनी ही दुनिया में रहते हैं...', दृश्यम 3 विवाद के बीच अरशद वारसी ने बांधे अक्षय खन्ना के तारीफों के पुल

अरशद वारसी ने अक्षय खन्ना के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अपने काम को लेकर बहुत सीरियस हैं और पब्लिक की राय की ज्यादा परवाह नहीं करते, बल्कि अपने काम और परफॉर्मेंस पर ध्यान देते हैं.

Pinterest
Princy Sharma

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना को 'धुरंधर' में रहमान डकैत के किरदार के लिए खूब तारीफ मिल रही है. फिल्म सुपरहिट होने के बाद भी अक्षय खन्ना पब्लिक की नजरों से दूर हैं. वहीं, अरशद वारसी ने एक्टर की पर्सनैलिटी के बारे में बात की है उन्हें एक सीरियस इंसान बताया है जो दूसरों की राय से परेशान नहीं होते

मीडिया इंटरव्यू के दौरान अरशद ने 'शॉर्ट कट' के बारे में बात की और बताया कि उन्हें फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन यह प्लान के मुताबिक काम नहीं कर पाई. उन्होंने याद किया कि फिल्म का 1.5 घंटे का हिस्सा, जिसके बारे में उन्हें लगा था कि उसे एडिट कर दिया जाएगा, आखिर में उसे रखा गया जिससे फिल्म फ्लॉप हो गई. जब उनसे अक्षय के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो अरशद ने कहा, 'अक्षय बहुत सीरियस इंसान हैं. एक्टर तो वो पहले से ही अच्छे हैं, इसमें कभी कोई शक नहीं था. लेकिन वो अपनी ही दुनिया में रहते हैं. 

'यह मेरी प्रॉब्लम नहीं...'

अरशद ने आगे कहा, 'उन्हें आपकी या किसी और की परवाह नहीं है. उनका अपना है कि अपनी जिंदगी है आप मेरे बारे में क्या सोचते हो या नहीं सोचते हो, यह मेरी प्रॉब्लम नहीं है. वो जिंदगी अपने हिसाब से जीते हैं, उन्हें इस पीआर और इन सब चीजों की परवाह नहीं है, पहले दिन से ही. वह पूरी जिंदगी ऐसे ही रहे हैं.'

'दृश्यम 3' से अक्षय खन्ना बाहर

हाल ही में, धुरंधर में अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफ पाने के अलावा, अक्षय खन्ना तब भी सुर्खियों में आए जब 'दृश्यम 3'  के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने दावा किया कि उन्होंने अक्षय को फिल्म की शूटिंग से सिर्फ 10 दिन पहले फिल्म छोड़ने के लिए लीगल नोटिस भेजा है, जबकि उन्होंने एग्रीमेंट साइन किया था. 

अक्षय खन्ना की अपकमिंग

इस बीच, अक्षय खन्ना अगली बार प्रशांत वर्मा की महाकाली में नजर आएंगे. एक्टर असुरगुरु शुक्राचार्य का रोल निभाएंगे. यह फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) का हिस्सा है, जिसे पिछले साल तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म हनुमैन के साथ लॉन्च किया गया था. इसका सीक्वल, जय हनुमान, जिसमें ऋषभ शेट्टी हैं, पहले से ही बन रहा है, जबकि महाकाली इस फ्रेंचाइजी की तीसरी सुपरहीरो फिल्म होगी और यह देवी काली पर आधारित है.