मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर पिछले 23 दिनों से सिनेमाघरों में जबरदस्त आग की तरह फैली हुई है. जिस तरह की भीड़ इस फिल्म ने खींची है, वैसा नजारा पूरे साल थिएटर्स में देखने को नहीं मिला. दर्शकों के इसी अभूतपूर्व प्यार ने धुरंधर को उस मुकाम तक पहुंचा दिया है, जिसकी कल्पना कभी फिल्म ट्रेड ने भी नहीं की थी.
धुरंधर ने इतिहास रचते हुए 700 करोड़ नेट कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. यह कारनामा करने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. 23 दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 705 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है. इस उपलब्धि के साथ रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस के नए धुरंधर बनकर उभरे हैं.
क्रिसमस के मौके पर भी धुरंधर बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनी रही. हालांकि शुक्रवार को तीन हफ्तों के लंबे रन के बाद पहली बार फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई. चौथे शुक्रवार को फिल्म का नेट कलेक्शन 16.70 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे कम डेली कलेक्शन था.
लेकिन शनिवार की सुबह से ही हालात बदल गए. थिएटर्स में फिर से भीड़ उमड़ पड़ी. हर वीकेंड ट्रेड को चौंकाने वाली धुरंधर ने शनिवार को करीब 25 प्रतिशत का उछाल लिया. शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को फिल्म ने लगभग 21 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया.
शुक्रवार तक फिल्म का कलेक्शन 685 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका था. पूरे बॉलीवुड को अब 700 करोड़ क्लब के खुलने का इंतजार था. शनिवार को धुरंधर ने यह ऐतिहासिक पड़ाव पार कर लिया और हिंदी सिनेमा के लिए नया अध्याय लिख दिया.
अब तक बॉलीवुड में बड़े बॉक्स ऑफिस क्लब की शुरुआत सुपरस्टार खान्स के नाम रही है. 100 करोड़ क्लब की शुरुआत आमिर खान की गजनी से हुई थी. 200 और 300 करोड़ का आंकड़ा भी आमिर खान की फिल्मों ने पार कराया. इसके बाद शाहरुख खान की पठान ने 400 और 500 करोड़ क्लब के दरवाजे खोले. 600 करोड़ क्लब की शुरुआत जवान से हुई और यह दोनों रिकॉर्ड शाहरुख ने 2023 में एक ही साल बनाए.
अब रणवीर सिंह ने 700 करोड़ क्लब की नींव रख दी है. यह पहली बार है जब किसी नॉन खान बॉलीवुड स्टार ने नया बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क बनाया है. इससे साफ हो गया है कि रणवीर सिंह अब बॉक्स ऑफिस की सबसे मजबूत ताकतों में शामिल हो चुके हैं.