पॉर्न स्टार संग डाली तस्वीर, रेड लाइट एरिया में कर चुकी काम, जानें कौन हैं प्राइवेट वीडियो से बवाल काट रही बेबी डॉल आर्ची
अर्चिता फुकन असम की रहने वाली हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी रील्स में फैशन, बोल्ड लुक्स और ट्रेंडी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियोज की भरमार है. 2021 से सोशल मीडिया पर अर्चिता ने अपने आत्मविश्वास से जेन-जेड के बीच खास जगह बनाई है.
Archita Phukan Viral Video Original: असम की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अर्चिता फुकन, जिन्हें 'बेबी डॉल आर्ची' के नाम से जाना जाता है आजकल सुर्खियों में छाई हुई हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी बोल्ड और ग्लैमरस मौजूदगी ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. उनकी एक रील, जिसमें रोमानियाई गायिका केट लिन के गाने 'Dame Un Grrr' पर शानदार साड़ी ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया, ने लाखों व्यूज बटोरे और सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. लेकिन हाल ही में उनकी एक तस्वीर और कथित वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसके बाद लोग उनके बारे में और जानना चाहते हैं.
इसके साथ ही एक कथित 'लीक्ड' वीडियो ने भी इंटरनेट पर हलचल मचा दी, जिसे 'अर्चिता फुकन वायरल वीडियो' के नाम से खोजा जा रहा है. अर्चिता ने इन अफवाहों पर चुप्पी साधते हुए इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट में कहा, "कुछ रास्ते निजी होते हैं, कुछ कदम रणनीतिक." उनकी इस चुप्पी ने और भी उत्सुकता बढ़ा दी है. कुछ यूजर्स का मानना है कि तस्वीर और वीडियो AI-जनरेटेड हो सकते हैं, लेकिन इसकी सत्यता अभी साफ नहीं है. अर्चिता की लोकप्रियता और विवादों ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है.