प्राइम वीडियो ने पंचायत के कलाकारों को दिया नया स्पोर्टी अवतार


Babli Rautela
2025/07/08 12:02:37 IST

पंचायत के कलाकार

    अमेजन प्राइम वीडियो ने 4 जुलाई, 2025 को पिकलबॉल थीम पर आधारित एक अनोखा फोटोशूट जारी किया, जिसमें पंचायत के कलाकारों को स्पोर्टी लुक में देखा गया.

Credit: Instagram

पिकलबॉल थीम

    पिकलबॉल थीम वाले फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह कॉमेडी ड्रामा फुलेरा गांव की कहानी को हास्य और भावनाओं के साथ दर्शाता है.

Credit: Instagram

अभिषेक त्रिपाठी की कहानी

    जितेंद्र कुमार द्वारा निभाया गया अभिषेक त्रिपाठी, एक इंजीनियरिंग स्नातक, उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव में पंचायत सचिव के रोल में अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतता है.

Credit: Instagram

मंजू देवी की दमदार उपस्थिति

    वरिष्ठ एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने मंजू देवी के किरदार में गांव की प्रधान के रूप में अपनी गहरी छाप छोड़ी है.

Credit: Instagram

क्रांति देवी का अनोखा अंदाज

    सुनीता राजवार ने क्रांति देवी के रूप में बनराकस की पत्नी की भूमिका में हास्य और ताकत का शानदार मिश्रण पेश किया है.

Credit: Instagram

रिंकी का आकर्षक किरदार

    संविका ने रिंकी के रूप में अपनी छाप छोड़ी है, जो अभिषेक त्रिपाठी की प्रेमिका के किरदार में इस कॉमेडी ड्रामा को और रोचक बनाती हैं.

Credit: Instagram

विकास शुक्ला की मस्ती

    चंदन रॉय ने पंचायत कार्यालय के सहायक विकास शुक्ला की भूमिका में हास्य और जोश का तड़का लगाया है.

Credit: Instagram

बनराकस की हास्य भरी हरकतें

    दुर्गेश कुमार ने भूषण शर्मा उर्फ बनराकस के किरदार को जीवंत कर शो में हंसी का डोज बढ़ाया है.

Credit: Instagram
More Stories