India Daily Webstory

प्राइम वीडियो ने पंचायत के कलाकारों को दिया नया स्पोर्टी अवतार


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/08 12:02:37 IST
panchayat_4_makeover_(6)

पंचायत के कलाकार

    अमेजन प्राइम वीडियो ने 4 जुलाई, 2025 को पिकलबॉल थीम पर आधारित एक अनोखा फोटोशूट जारी किया, जिसमें पंचायत के कलाकारों को स्पोर्टी लुक में देखा गया.

India Daily
Credit: Instagram
panchayat_4_makeover_(7)

पिकलबॉल थीम

    पिकलबॉल थीम वाले फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह कॉमेडी ड्रामा फुलेरा गांव की कहानी को हास्य और भावनाओं के साथ दर्शाता है.

India Daily
Credit: Instagram
panchayat_4_makeover_(9)

अभिषेक त्रिपाठी की कहानी

    जितेंद्र कुमार द्वारा निभाया गया अभिषेक त्रिपाठी, एक इंजीनियरिंग स्नातक, उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव में पंचायत सचिव के रोल में अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतता है.

India Daily
Credit: Instagram
panchayat_4_makeover_(8)

मंजू देवी की दमदार उपस्थिति

    वरिष्ठ एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने मंजू देवी के किरदार में गांव की प्रधान के रूप में अपनी गहरी छाप छोड़ी है.

India Daily
Credit: Instagram
panchayat_4_makeover_(5)

क्रांति देवी का अनोखा अंदाज

    सुनीता राजवार ने क्रांति देवी के रूप में बनराकस की पत्नी की भूमिका में हास्य और ताकत का शानदार मिश्रण पेश किया है.

India Daily
Credit: Instagram
panchayat_4_makeover_(2)

रिंकी का आकर्षक किरदार

    संविका ने रिंकी के रूप में अपनी छाप छोड़ी है, जो अभिषेक त्रिपाठी की प्रेमिका के किरदार में इस कॉमेडी ड्रामा को और रोचक बनाती हैं.

India Daily
Credit: Instagram
panchayat_4_makeover_(1)

विकास शुक्ला की मस्ती

    चंदन रॉय ने पंचायत कार्यालय के सहायक विकास शुक्ला की भूमिका में हास्य और जोश का तड़का लगाया है.

India Daily
Credit: Instagram
panchayat_4_makeover

बनराकस की हास्य भरी हरकतें

    दुर्गेश कुमार ने भूषण शर्मा उर्फ बनराकस के किरदार को जीवंत कर शो में हंसी का डोज बढ़ाया है.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories