एक्टर्स से डायरेक्टर्स तक, यहां देखें Golden Globes Winners 2026 की पूरी लिस्ट


Babli Rautela
12 Jan 2026

ड्रामा फिल्म की रानी बनी 'हैमनेट'

    इस साल बेस्ट मोशन पिक्चर – ड्रामा का अवॉर्ड 'हैमनेट' ने जीता. जेसी बकले ने बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) का खिताब अपने नाम किया.

'वन बैटल आफ्टर अनदर'

    बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल/कॉमेडी), बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले – तीन बड़े अवॉर्ड्स 'वन बैटल आफ्टर अनदर' के नाम. पॉल थॉमस एंडरसन ने एक बार फिर साबित किया कि वो मास्टर हैं.

टिमोथी चालमेट

    'मार्टी सुप्रीम' से टिमोथी चालमेट ने बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) का अवॉर्ड जीतकर फैंस को खुश कर दिया. अब सभी की निगाहें ऑस्कर पर टिकी हैं.

वैगनर मौरा

    'द सीक्रेट एजेंट' के लिए वैगनर मौरा ने बेस्ट एक्टर (ड्रामा) जीता. ये ब्राजीलियन सिनेमा के लिए गोल्डन ग्लोब्स का एक बड़ा पल रहा.

एडोलेसेंस

    लिमिटेड सीरीज कैटेगरी में 'एडोलेसेंस' ने चार अवॉर्ड्स अपने नाम किए – बेस्ट सीरीज, बेस्ट एक्टर (स्टीफन ग्राहम), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (ओवेन कूपर) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (एरिन डोहर्टी).

द स्टूडियो

    'द स्टूडियो' ने बेस्ट टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) जीता. सेठ रोजन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया.

के-पॉप डेमन हंटर्स

    'के-पॉप डेमन हंटर्स' ने बेस्ट एनिमेटेड फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग ("गोल्डन") दोनों अवॉर्ड्स झटके. वहीं 'सिनर्स' ने बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और सिनेमैटिक उपलब्धि का पुरस्कार जीता.

महिला सितारों की चमक

    जेसी बकले ('हैमनेट'), रोज बर्न ('इफ आई हैड लेग्स...'), जीन्स स्मार्ट ('हैक्स'), मिशेल विलियम्स ('डाइंग फॉर सेक्स') और रिया सीहॉर्न ('प्लुरिबस') – इस साल महिलाओं ने कई कैटेगरी में बाजी मारी.

More Stories