menu-icon
India Daily

विराट कोहली से शादी करने से पहले इस भारतीय क्रिकेटर को डेट कर चुकी हैं Anushka Sharma

11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधने वाले कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अब तक सात सालों का खुशनुमा सफर तय किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट से पहले अनुष्का शर्मा का नाम पहले किसके साथ जोड़ा गया था?

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Anushka Sharma
Courtesy: Social Media

Anushka Sharma: बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी अपने हर फैन के लिए कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने अब तक सात सालों का खुशनुमा सफर तय किया है. इनकी शादी और निजी जीवन की झलक अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट से पहले अनुष्का शर्मा का नाम सुरेश रैना के साथ जोड़ा गया था?

सुरेश रैना और अनुष्का शर्मा के रिश्ते की अफवाह

विराट कोहली के साथ रिश्ते में आने से पहले, अनुष्का शर्मा का नाम भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ जोड़ा गया था. इन अफवाहों को बल तब मिला जब सुरेश रैना 'आप की अदालत' के शो पर आए और अनुष्का शर्मा के साथ उनके रिश्तों पर सवाल पूछे गए. रैना का मुस्कुराना और शरमाना इन अटकलों को और हवा दे गया. हालांकि, उन्होंने इन अफवाहों को न तो खारिज किया और न ही स्वीकार किया.

विराट और अनुष्का की लव स्टोरी

2013 में एक ऐड शूट के दौरान मिले विराट और अनुष्का की दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई. कई सालों तक डेट करने के बाद, दोनों ने 2017 में इटली के टस्कनी में एक बेहद निजी और खूबसूरत शादी की. उनकी शादी को बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सबसे यादगार समारोहों में से एक माना जाता है. शादी की तस्वीरें और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.

शादी के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर बड़ा बदलाव किया. उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया और परिवार को अधिक समय देने का फैसला किया. इस फैसले को लेकर अनुष्का ने कहा, 'मैंने शादी के बाद कुछ समय खुद को और अपने परिवार को देने का फैसला लिया. काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाना मेरे लिए जरूरी था.'

अनुष्का और विराट का खूबसूरत परिवार

आज अनुष्का और विराट के दो बच्चे हैं—वामिका और अकाय. दोनों अपने निजी जीवन को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं और अपने बच्चों को मीडिया की सुर्खियों से दूर रखते हैं. हालांकि सुरेश रैना और अनुष्का शर्मा के अफवाह भरे रिश्ते ने एक समय सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन दोनों ने इस पर कभी कोई बयान नहीं दिया. समय के साथ इन अटकलों ने अपनी चमक खो दी, और आज अनुष्का और विराट की जोड़ी प्यार और समर्पण की मिसाल मानी जाती है.