Mahakumbh 2025 Viral Video: महाकुंभ महोत्सव का आगाज आज, 13 जनवरी 2025 से हो गया है. इस 45 दिन लंबी यात्रा का समापन 26 फरवरी मकर संक्रांति के दिन को होगा. महाकुंभ हमेशा से ही लाखों भक्तों को आकर्षित करता रहा है लेकिन इस बार का महाकुंभ एक और खास वजह से चर्चा में है जो है अनामिका शर्मा की स्काईडाइविंग
दरअसल, अनामिका शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 13,000 फीट की ऊंचाई से महाकुंभ का ध्वज फहराकर नया रिकॉर्ड बनाया है. यह एक साहसिक कदम था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह रिकॉर्ड 8 जनवरी को बैंकॉक में लिया गया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया, जहां इस वीडियो ने अब तक 122K से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं.
Brave Girl Anamika, a skydiver skydives from 13k feet with Mahakumbh logo flag in prayagraj 😍🙏🙌 pic.twitter.com/q5Mgm6zp8D
— Vineeta Singh 🇮🇳 (@biharigurl) January 11, 2025
महाकुंभ के इस ‘ध्वज फहराने’ के वीडियो को भारतीयों ने गर्व और भक्ति के साथ सराहा है. वीडियो में अनामिका की शान, बहादुरी और महाकुंभ के प्रति श्रद्धा को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'अनामिका का स्काईडाइविंग स्टंट वाकई प्रेरणादायक है और बहादुरी का प्रदर्शन है'.
महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से हुआ है. इसे महाकुंभ की शुरुआत मानी जाती है. यह पर्व महाशिवरात्रि के दिन यानी 26 फरवरी को ‘शाही स्नान’ के साथ इस आयोजन का समापन होगा. अनामिका शर्मा की यह स्काईडाइविंग और महाकुंभ ध्वज की ऊंचाई से फहराने वाला वीडियो भारतीयों के लिए गर्व का पल बन गया है.