Annu Kapoor on Tamannaah Bhatia: 'क्या दूधिया बदन है...', तमन्ना भाटिया की मिल्की ब्यूटी पर अन्नू कपूर के कमेंट ने सोशल मीडिया में लगाई 'आग'

Annu Kapoor on Tamannaah Bhatia: अभिनेता अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया की खूबसूरती को लेकर एक ऐसा कमेंट किया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. तमन्ना की 'मिल्की ब्यूटी' की तारीफ करते हुए अन्नू ने कहा, 'क्या दूधिया बदन है!' इसके साथ ही उन्होंने तमन्ना के लोकप्रिय गाने 'आज की रात' पर भी अपना रिएक्शन दिया.

social media
Antima Pal

Annu Kapoor on Tamannaah Bhatia: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया की खूबसूरती को लेकर एक ऐसा कमेंट किया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. तमन्ना की 'मिल्की ब्यूटी' की तारीफ करते हुए अन्नू ने कहा, 'क्या दूधिया बदन है!' इसके साथ ही उन्होंने तमन्ना के लोकप्रिय गाने 'आज की रात' पर भी अपना रिएक्शन दिया. लेकिन उनका यह कमेंट कुछ लोगों को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना शुरू हो गई. 

कई यूजर्स ने इसे 'अश्लील' करार दिया और अन्नू कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. तमन्ना भाटिया, जो अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए जानी जाती हैं, अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके गाने और फिल्में दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. लेकिन इस बार अन्नू कपूर का कमेंट उनके लिए विवाद का कारण बन गया. कुछ लोगों का मानना है कि अन्नू ने तमन्ना की तारीफ करने की कोशिश की, लेकिन उनके शब्दों का चयन गलत था, जिससे यह बयान आपत्तिजनक लगने लगा.

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं, 'यह अश्लील है' और 'ऐसे कमेंट शोभा नहीं देते' दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने अन्नू का बचाव भी किया. उनका कहना है कि यह एक हल्का-फुल्का कमेंट था, जिसे गलत समझा गया. अन्नू कपूर, जो अपनी बेबाकी और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं. लेकिन इस बार मामला तमन्ना जैसे बड़े स्टार से जुड़ा होने के कारण और तूल पकड़ गया.

अन्नू कपूर के कमेंट ने सोशल मीडिया में लगाई 'आग'

तमन्ना ने अभी तक इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दी है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और अन्नू के कमेंट को अनदेखा करने की सलाह दे रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी के बयान पर बवाल मचा हो. बॉलीवुड में आए दिन ऐसे विवाद सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अब देखना यह है कि क्या अन्नू कपूर इस पर सफाई देते हैं या यह मामला यूं ही शांत हो जाता है.