करोड़पति बिजनेसमैन से शादी के बाद रॉयल लाइफ जी रही हैं अंकिता लोखंडे, आज है इतने करोड़ की मालकिन

टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं अंकिता लोखंडे शादी के बाद एक लग्जरी लाइफ जी रही हैं. करोड़पति बिजनेसमैन विक्की जैन संग शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल और नेटवर्थ लगातार चर्चा में है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: अंकिता लोखंडे को टीवी शो पवित्र रिश्ता से देशभर में पहचान मिली थी. इस शो में निभाए गए अर्चना के किरदार ने उन्हें घर घर में लोकप्रिय बना दिया. इसके बाद अंकिता की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही लगातार सुर्खियों में रहीं. खास तौर पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके रिश्ते को लेकर लंबे समय तक चर्चा होती रही. हालांकि समय के साथ दोनों के रास्ते अलग हो गए.

सुशांत से अलग होने के बाद अंकिता लोखंडे की जिंदगी में बिजनेसमैन विक्की जैन की एंट्री हुई. दोनों ने शादी कर ली और इसके बाद अंकिता की लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल गई. विक्की जैन एक जाने माने करोड़पति कारोबारी हैं. वह टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं और अपनी अलग पहचान बना चुके हैं.

विक्की जैन से शादी के बाद बदला लाइफस्टाइल

रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की जैन की कुल संपत्ति करीब 130 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनका पारिवारिक कारोबार कोयले से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहे हैं. विक्की जैन बिग बॉस और लाफ्टर शेफ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. उन्होंने फौजी 2 को प्रोड्यूस भी किया था.

विक्की जैन का होमटाउन बिलासपुर है जहां उनका एक शानदार लग्जरी मेंशन है. इसके साथ ही मुंबई में उनका 8 बीएचके अपार्टमेंट भी है. इसी घर में वह अंकिता लोखंडे के साथ रहते हैं. यह घर अक्सर पार्टियों और पूजा पाठ की वजह से चर्चा में रहता है. सोशल मीडिया पर दोनों की झलकियां खूब वायरल होती हैं.

विक्की जैन की लग्जरी कार कलेक्शन

विक्की जैन को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके कलेक्शन में लैंड क्रूजर और मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कारें शामिल हैं. वहीं अंकिता लोखंडे के पास भी लग्जरी कारों की कमी नहीं है. उनके गैराज में जगुआर एक्सएफ और पोर्शे 718 जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.

अंकिता लोखंडे की खुद की नेटवर्थ भी किसी से कम नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक दिखाती रहती हैं. ट्रैवल से लेकर ब्रांडेड चीजों तक उनकी लाइफ काफी रॉयल नजर आती है.