'रोई भी, मुस्कुराई भी...', अनन्या पांडे ने भाई अहान पांडे की 'सैयारा' को बताया जादुई, अनीत पड्डा की इस चीज की दीवानी हुई एक्ट्रेस
फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म से अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उनकी बहन और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया.

Ananya Panday Praised Her Brother Ahaan Panday: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म से अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उनकी बहन और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'रोई भी, मुस्कुराई भी... अहान, तुम इस फिल्म में जादुई हो. दादी को तुम पर गर्व होता.' उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की भी जमकर तारीफ की और उनकी आवाज और आकर्षण को शानदार बताया.
अनन्या पांडे ने भाई अहान पांडे की 'सैयारा' को बताया जादुई
'सैयारा' एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने स्क्रीन पर कमाल की केमिस्ट्री दिखाई है. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी एक गायक और गीतकार की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है. फिल्म के गाने जैसे 'सैयारा' टाइटल ट्रैक, 'हमसफर' और 'बरबाद' पहले ही म्यूजिक चार्ट्स पर छा चुके हैं. अहान की सादगी और अनीत की इमोशनल अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Ananya Pandey post social media
अनन्या ने अपनी स्टोरी में यह भी लिखा कि वह अनीत पड्डा की आवाज की दीवानी हो गई हैं. दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म को खूब सराहा, खासकर अहान और अनीत की जोड़ी को. कई फैंस ने इसे साल की सबसे रोमांटिक फिल्म करार दिया. फिल्म ने पहले दिन 21.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े, जिसमें डेब्यू स्टार्स वाली फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग भी शामिल है.
फैंस 'सैयारा' के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने का इंतजार
मोहित सूरी के निर्देशन और यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन ने 'सैयारा' को एक यादगार फिल्म बना दिया. क्रिटिक्स और दिग्गजों जैसे कुणाल कोहली ने भी इसकी तारीफ की. अनन्या का यह इमोशनल पोस्ट दिखाता है कि वह अपने भाई की उपलब्धि पर कितनी खुश हैं. फैंस अब 'सैयारा' के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं.
Also Read
- Saiyaara: 'सैयारा' ने मचाया धमाल, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के 4 रिकॉर्ड
- Son Of Sardaar 2: 25 जुलाई को रिलीज नहीं होगी 'सन ऑफ सरदार 2', जानें कब आएगी अजय देवगन-मृणाल ठाकुर की फिल्म?
- Saiyaara OTT Release: सिनेमाघरों में छाई 'सैयारा' ओटीटी पर कब देगी दस्तक? अहान पांडे की फिल्म को लेकर आया अपडेट