Amitabh Bachchan Birthday: जया नहीं, रेखा भी नहीं… फिर कौन थी अमिताभ बच्चन की पहली मोहब्बत?
Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ा एक अनसुना किस्सा सामने आया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि न रेखा और न जया, बल्कि एक और हसीना थीं जिन्होंने बिग बी का दिल जीत लिया था. आइए जानते हैं कौन थी वो महिला जिसे अमिताभ बच्चन अपना पहला प्यार कहते थे.
Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज (11 अक्टूबर) अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. सदी के महानायक कहलाने वाले बिग बी आज भी अपनी अदाकारी, डायलॉग डिलीवरी और व्यक्तित्व से लाखों दिलों पर राज करते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी वह टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और कई फिल्मों में सक्रिय हैं. लेकिन उनके जीवन की तरह ही उनकी प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही.
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत एक लंबी जद्दोजहद के साथ की थी. उन्होंने बताया था कि एक समय ऐसा भी आया जब उनकी 10-12 फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं. बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना दिया. आज अमिताभ बच्चन न सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि एक ब्रांड हैं. मगर जितनी चर्चा उनकी फिल्मों की होती है, उतनी ही दिलचस्प रही है उनकी निजी जिंदगी.
रेखा नहीं तो कौन थी बिग बी की पहली मोहब्बत
जब भी बिग बी की पर्सनल लाइफ का जिक्र होता है, तो लोगों को सबसे पहले जया बच्चन या रेखा याद आती हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन का पहला प्यार माया नाम की महिला थी. सेलिब्रिटी बायोग्राफर हनीफ जावेरी ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में यह खुलासा किया था कि, 'जया बच्चन से पहले अमिताभ की जिंदगी में माया नाम की एक महिला थीं, जिनसे वे बेहद प्यार करते थे. उस वक्त अमिताभ कोलकाता में काम करते थे और करीब 250-300 रुपये प्रति माह कमाते थे.'
कौन थी माया जिसको दिल दे बैठे थे अमिताभ
बताया जाता है कि माया ब्रिटिश एयरवेज में नौकरी करती थीं और दोनों की मुलाकात वहीं से शुरू हुई थी. धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया और अमिताभ उनके दीवाने हो गए. दोनों के बीच गहरा लगाव था, लेकिन जब अमिताभ ने फिल्मों में अपना करियर बनाने का फैसला किया, तो उन्हें मुंबई आना पड़ा. वे जुहू के एक छोटे से बंगले में रहने लगे और माया अक्सर उनसे मिलने पहुंच जाती थीं.
हालांकि, अमिताभ अपनी मां को इस रिश्ते के बारे में बताने से डरते थे. उस दौर में करियर और परिवार दोनों के बीच संतुलन बनाना उनके लिए मुश्किल हो गया था. फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ ने अपनी परेशानियां अपने दोस्त अनवर अली से साझा की थीं. अनवर ने उन्हें अपने घर में रहने की जगह दी, लेकिन उन्होंने देखा कि माया का स्वभाव कभी-कभी बिग बी के करियर पर असर डाल रहा था.
और पढ़ें
- Petrol Diesel Price Today: आज फिर बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम! जानिए आपके शहर में अब कितने का मिलेगा एक लीटर तेल
- Aaj Ka Rashifal 11 October 2025: आज बनेगा द्विग्रह योग! इन राशियों को मिलेगा दोगुना फायदा, जानें किसपर होगी पैसों की बारिश
- Gold-Silver Price Today: शनिवार गिफ्ट! 1100 रुपये सस्ता हुआ सोना, लेकिन चांदी ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड!