menu-icon
India Daily

50 साल की अमीषा पटेल 63 साल के टॉम क्रूज संग करना चाहती है वन नाइट स्टैंड, बताया क्यों ताक पर रख देंगी उसूल

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने दिल का एक राज खोला है, जिसने सभी को चौंका दिया. 50 साल की उम्र में भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. अमीषा ने बताया कि उन्हें आज भी शादी के प्रस्ताव मिलते हैं और कई बार तो उनसे आधी उम्र के पुरुष भी उनके दीवाने हो जाते हैं. लेकिन उनका दिल सिर्फ एक हॉलीवुड स्टार पर अटका है और वह हैं टॉम क्रूज!

antima
Edited By: Antima Pal
50 साल की अमीषा पटेल 63 साल के टॉम क्रूज संग करना चाहती है वन नाइट स्टैंड, बताया क्यों ताक पर रख देंगी उसूल
Courtesy: social media

Ameesha Patel Crush: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने दिल का एक राज खोला है, जिसने सभी को चौंका दिया. 50 साल की उम्र में भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. अमीषा ने बताया कि उन्हें आज भी शादी के प्रस्ताव मिलते हैं और कई बार तो उनसे आधी उम्र के पुरुष भी उनके दीवाने हो जाते हैं. लेकिन उनका दिल सिर्फ एक हॉलीवुड स्टार पर अटका है और वह हैं टॉम क्रूज!

टॉम क्रूज हैं अमीषा का पुराना क्रश
 
अमीषा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह बचपन से ही टॉम क्रूज की फैन रही हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं बचपन से टॉम क्रूज को पसंद करती हूं. अगर मुझसे पूछा जाए कि क्या मैं उनके साथ एक रात बिता सकती हूं, तो हां, मैं ऐसा कर सकती हूं.' यह बयान सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए, क्योंकि अमीषा आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर इतनी खुलकर बात नहीं करतीं.

सनी देओल और ऋतिक रोशन नहीं, टॉम क्रूज हैं पसंद
 
अमीषा ने 'गदर' में सनी देओल के साथ अपनी शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीता था और 'कहो ना प्यार है' में ऋतिक रोशन के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया. लेकिन जब बात दिल की आई, तो अमीषा ने साफ कहा कि न सनी देओल, न ऋतिक रोशन, बल्कि हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज ही उनके सपनों के हीरो हैं.

अमीषा की बेबाकी ने मचाया हंगामा

अमीषा का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. उनके फैंस इस बात पर हैरान हैं कि वह अपने सिद्धांतों को टॉम क्रूज के लिए छोड़ने को तैयार हैं. अमीषा की इस बेबाकी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपने बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं.