दिलजीत दोसांझ ने एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन का किसे दिया क्रेडिट?
Babli Rautela
2025/09/26 13:49:22 IST
दिलजीत दोसांझ
एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ को पंजाबी गायक चमकीला की भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नामित किया गया है. यह उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय एमी नामांकन है.
Credit: Pinterestइम्तियाज अली
इंस्टाग्राम पर दिलजीत ने लिखा, 'यह सब इम्तियाज अली सर की वजह से संभव हुआ.' उन्होंने निर्देशक को इस सफलता का पूरा श्रेय दिया.
Credit: Pinterestपरिणीति चोपड़ा का संदेश
फिल्म में अमरजोत का किरदार निभाने वाली परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर जश्न मनाया. उन्होंने कहा, 'वाह! चमकीला टीम पर गर्व महसूस हो रहा है!'
Credit: Pinterestइम्तियाज अली का संदेश
अली ने कहा, 'चमकीला पंजाब की सच्ची कहानी है—संगीत, संघर्ष और सामाजिक मुद्दों से भरी. हम खुश हैं कि इस अनोखी जिंदगी को दुनिया तक पहुंचा सके'.
Credit: Pinterestएकमात्र भारतीय फिल्म
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म टीवी फिल्म/मिनी-सीरीज श्रेणी में भी नामित हुई है. यह एकमात्र भारतीय एंट्री के रूप में चमक रही है.
Credit: Pinterestइंटरनेशनल एकेडमी आर्ट्स
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने गुरुवार रात न्यूयॉर्क में नामांकन घोषित किए. 64 नामांकन 26 देशों से हैं, जिसमें यूके सबसे आगे है.
Credit: Pinterest53वें एमी अवॉर्ड
24 नवंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले 53वें एमी में यह फिल्म जर्मनी की 'हेरहाउजेन', यूके की 'लॉस्ट बॉयज' और चिली की 'वेन्सर ओ मोरीर' से मुकाबला करेगी.
Credit: Pinterestभारतीय सिनेमा की अंतर्राष्ट्रीय अपील
यह नामांकन 'दिल्ली क्राइम' और विर दास जैसी पिछली जीतों के बाद भारतीय कंटेंट की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय अपील को दर्शाता है.
Credit: Pinterestटीम का दोहरा उत्सव
दो नामांकनों से 'अमर सिंह चमकीला' टीम में खुशी की लहर है. इम्तियाज ने दिलजीत को दोगुना बधाई दी, कहते हुए कि फिल्म बिना उनके असंभव थी.
Credit: Pinterest